वैविक महामारी Covid-19 के समय से बंद पड़ी चिरमिरी से संचालित ट्रेनों का तत्काल करे संचालन.एमएलए मनेंद्रगढ़. अपितु 20 अगस्त को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन चिरमिरी में
कोरिया/ चिरमिरी । वैश्विक महामारी Covid-19 के समय से बंद पड़ी चिरमिरी से समस्त ट्रेनों को संचालित करने को लेकर लगातार हो रहे प्रयास पर आज दिवस बुधवार को मनेंद्रगढ़ विधायक ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के डीआरएम से पत्राचार्य करते हुए अपना विरोध जताया और जल्द से जल्द शहर की रेल सेवा को सुचारू करने की बात कही मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने पत्राचार्य से पहले रेलवे डीआरएम को दूरभाष के माध्यम से दो टूक बातों से अवगत कराते हुए कहा की देश की राजधानी को अपने गर्भ से अरबो – खरबो रुपए के काले हीरे को देने का काम वर्षो से किया जा रहा है जिसके परिपेक्ष में उसे वापिस आज तक कुछ नही मिला जिसका दंश हमेशा हमें कसोट रहा है आप इन बातो पर अपना ध्यान आकर्षण करे ।
इसी कर्म में विधायक जायसवाल ने अपने पत्र में भी मुख्य रूप से दर्शाते हुए कहा की वैश्विक महामारी कोविड – 19 के समय से नगर निगम चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेने आज पर्यन्त तक बंद पड़ी हुई है, चिरमिरी रेल्वे स्टेशन से चलने वाली समस्त ट्रेनों को संचालित करने हेतु बीते कुछ माह से लगातार आपके समक्ष पत्राचार्य प्रेषित कर निवेदन किया जा रहा है । जो किसी भी रूप में सुचारू होता नहीं दिख रहा है जो शहर की दशा और दिशा को बार हाँ बदल रही है । शहर की रेल सेवा बंद होने से जहाँ आने जाने वाले आगन्तुकों को दिक्कत और परेशानियां हो रही वही शहर के बीमार लोगो को अपने इलाज कराने में भारी परेशानियों का समाना करना पढ़ रहा जो उनको आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है । रेल सेवा बंद होने से शहर के प्राइवेट बसों के संचालको द्वारा मनमाने रूप में उनसे किराया वसूला जा रहा जो कदापि उचित नहीं है । जिले का एकलौता शहर जो नगर निगम के रूप में विकसित होकर इस छोटी समस्या से जूझ रहा है । आपसे निम्रता पूर्वक आग्रह और निवेदन है की शहर की वर्षो से सुचारू रेल सेवा को जल्द से जल्द संचालित कर शहर वासियों को इसका लाभ दे । नहीं तो आने वाले आगामी दिनांक 20/08/2021 को चिरमिरी रेल्वे स्टेशन में एक दिवसीय उग्र धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद भी यदि सकारात्मक पहल नहीं की गई तो रेल प्रबंधन की कुम्भकर्णी नींद से जगाने हेतु दिनांक 29/08/2021 को रेल्वे स्टेशन चिरमिरी में वृहद रूप से रेल रोको आंदोलन किया जायेगा जिसकी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष जिम्मेदारी रेल प्रबंधन की होगी।
बहरहाल विधायक जायसवाल ने अपने पत्राचार्य में कुल 10 बिंदुओ को अंकित करते हुए रेल प्रबंधन को उस पर ध्यान आकर्षित करते हुए उन ट्रेनों को अविलंभ संचालित करने की बात कही है । और दो टूक में यह भी कहा की आप लोग हमे मजबूर न करे नहीं तो हमारे शहर की जनता बहोत ही शांत है जो आपकी पटरी पर लेट कर विरोध करना भी जानते है जिसके लिए आप हमें मजबूर न करे ।
ट्रेनों की सूची निम्नानुसार है:-
- चिरमिरी – बिलासपुर,ट्रेन नम्बर 58220
- बिलासपुर चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 58219
- चिरमिरी- चंदिया, ट्रेन नम्बर 58221
- चंदिया-चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 58222
- चिरमिरी-रीवा, ट्रेन नम्बर 51754
- रीवा-चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 51753,
- चिरमिरी – अनुपपुर लोकल
- अनुपपुर – चिरमिरी लोकल
- चिरमिरी – कटनी, दमोह, सागर शटल
- कटनी-चिरमिरी शटल।