Advertisement Carousel

राष्ट्रीय महापौर संघ के सचिव बने रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के युवा एवं तेज तर्रार महापौर व छत्तीसगढ़ महापौर संघ के अध्यक्ष एजाज़ ढेबर को ऑल इंडिया कॉउन्सिल ऑफ मेयर्स ने अपनी कार्यकारी समिति का सचिव नियुक्त किया है।

अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन जैन ने एजाज़ ढेबर को पत्र के माध्यम से इस नियुक्ति की जानकारी दी। श्री जैन से अपने पत्र में लिखा कि ‘महापौर पद के प्रति आपकी निष्ठा एवं कड़ी मेहनत को देखते हुए आपको (एजाज़ ढेबर) ऑल इंडिया कॉउन्सिल ऑफ मेयर्स की कार्यकारी समिति का सचिव नियुक्त किया जाता है।’

आपको बता दें कि महापौर एजाज़ ढेबर राजधानी रायपुर में लगातार एक्टिव रहकर अनेक विकास कार्यों को अंजाम दे रहें हैं, साथ ही कोरोना काल मे उनके द्वारा की गई मेहनत एवं नवाचारों को ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश ने सराहा है। और उनके इसी कार्यकुशलता और दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज अखिल भारतीय महापौर परिषद ने उन्हें अपने कार्यकारी समिति का सचिव चुना है।

error: Content is protected !!