|
नई दिल्ली / काले धन पर अंकुश के इरादे से सरकार अब उन लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है, जिन्होंने विमुद्रीकरण के दौरान भारी भरकम नकदी जमा की।
|
|
|
यूपी और उत्तराखंड में आयकर विभाग दो दिनों से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के यहां हुए छापों में करोड़ों रुपये की कालेधन का पता चला है। आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले दो दिनों में सरकारी और पीएसयू कंपनियों के चार अधिकारियों के 20 परिसरों पर छापे मारे हैं। नोएडा ऑथोरिटी पूर्व ओएसडी वाईपी त्यागी के 4 ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। इससे पहले राजकीय निर्माण निगम के एडिशनल जनरल मैनेजर शिव आश्रय शर्मा के पास 600 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। विभाग ने नोएडा में एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसरों पर भी छापेमारी की। इसके अलावा आयकर विभाग के अधिकारियों ने कानपुर स्थित उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन विभाग के एक अधिकारी के यहां भी तलाशी ली है। विभाग ने कर चोरी रोकने के लिए देशव्यापी अभियान के तौर पर पिछले 15 दिनों में 540 करोड़ रूपये से अधिक का कालाधन पकड़ा है।
आपको बता दें कि आयकर विभाग विमुद्रीकरण के बाद कालेधन का पता लगाने के लिए स्वच्छ धन अभियान का दूसरा चरण शुरू कर चुका है। दूसरे चरण में 60 हजार लोगों के आय और खातों की जांच की जाएगी। |
|
तैयार रहे – 60 हजार लोगों के आय और खातों की जांच होगी
