Advertisement Carousel

नाबालिग लड़की के अपहरण व बलात्कार के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर पकडकर भेजा गया जेल

कोरिया / नाबालिग लड़की के अपहरण एवं बलात्कार के आरोपी को रिपोर्ट के 24 घण्टे के अन्दर खडगवां पुलिस द्वारा पकडकर जेल भेजा गया।

आपको बता दे कि प्रार्थी थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनॉक 01.02.2022 के 07:00 बजे सुबह प्रार्थी की नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई है, कोई पता नहीं चल रहा हैं। आसपास व रिश्तेदारों में पता-तलाश किया। जो आज दिनॉक तक घर वापस नहीं आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खडगवां में सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा त्वरित विवेचना कार्यवाही करते अपहृत बालिका का पता तलाश करने हेतु टीम बनाया गया जो टीम के द्वारा तत्काल पतासाजी करते हुये 24 घण्टे के अन्दर अपहृत बालिका को बड़ा बाजार चिरमिरी से आरोपी रिजवान रहमान पिता मनसूर अली उम्र 19 वर्ष सा. बड़ा बाजार चिरमिरी के साथ बरामद कर थाना लाया गया। अपहता का कथन लिया गया जो आरोपी रिजवान रहमान के द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर भगाकर ले जाकर जबरन बलात्कार करना बताई। जो प्रकरण में धारा 363,366.376 (2) (ढ) ता०हि0 एवं पाक्सो एक्ट 4.6 एवं 4,6 / 3(2-5) एससी/एसटी एक्ट जोडी गई। आरोपी रिजवान रहमान को दिनांक 09.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि रामबाबू दोहरे, आर. सुरेश तिग्गा, जितेन्द्र मिश्रा, रवि शर्मा, धनंजय निषाद, म०आर० चन्द्रलेखा, सैनिक प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!