प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार ने शनिवार को इसका ऐलान किया है. अब इस योजना के तहत लाभार्थियों को सितंबर 2022 तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है. इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे.
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान मार्च 2020 में लॉकडाउन लागू होने के बाद किया गया था. इस योजना का मकसद कोरोना महामारी की वजह से हुए तनाव को कम करना है. शुरुआत में, स्कीम को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था. लेकिन फिर इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था.
