Advertisement Carousel

व्यापारी से 50 लाख की लूट, 6 लुटेरों ने व्यापारी का रास्ता रोककर डंडे राड से पीटा, फरार

रायपुर / राजधानी के माना थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से 50 लाख की लूट हो गई है। इस घटना के बाद माना थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है, जो इस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना अब से कुछ देर पहले की बताई जा रही है। देवपुरी स्थिति डूमरतराई होलसेल की दुकान से अनाज कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल 50 लाख लेकर जा रहा था। इस दौरान देवपुरी पेट्रोल पंप के पास छह युवक पास आये और उसका रास्ता रोककर उसकी एक्टिव गाड़ी में रखे 50 लाख लूटने की कोशिश करने लगे। रुपये जब नहीं लूट पाये तो आरोपियों ने अपने पास रखे रॉड और डंडे से व्यापारी के ऊपर हमला कर दिया। इस घटना में व्यपारी लहूलुहान हालात में सड़क पर गिर गया, जिसके बाद लुटेरे 50 लाख लूटकर फरार हो गए है।

इधर इस घटना के बाद मौके पर माना पुलिस की टीम पहुंची और घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।

error: Content is protected !!