रायपुर / दोस्त डाक्टर समुह के प्रतिनिधि डॉ सत्यजीत साहू और प्योर संगठन के प्रतिनिधि एडवोकेट ठाकुर संतोष ने अपनी टीम के साथ प्रयोग एकता आश्रम सासाहोली तिल्दा में विचार बैठक का आयोजन किया.
विचार बैठक में प्रयोग एकता आश्रम सासाहोली तिल्दा के सीताराम सोनवानी साहु आश्रम प्रबंधक ,मंतराम निषाद सचिव , ज्ञानअधार शास्त्री बोर्ड मेंबर भूतपूर्व अध्यक्ष ने टीम को एकता परिषद के इतिहास और समाज निर्माण में योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी .
आदिवासियों और भूमिहीनों को भूमि अधिकार के लिये देश में अहिंसात्मक जनआंदोलन करके क़ानूनी हक़ दिलाने वाले समुह “एकता परिषद “ के संस्थापक पी वी राजगोपाल को जापान में इस वर्ष की विश्व शांति पुरस्कार दिया गया है.
एकता परिषद के जय जगत का मूल मंत्र शांति प्रेम और न्यायकेंद्रित व्यवस्था की स्थापना है.
टीम के सदस्यों ने प्रवास के दौरान ग्राम अकलतरी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप भी किया . आयोजन में सुनील शर्मा, सिस्टर भुमी सुता साहू , सिस्टर अनुपमा , सुरज दुबे, के साथ ग्राम वासियों ने सक्रिय सहयोग दिया .