- कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में 6वाॅ स्थान प्राप्त किया ।
एमसीबी/मनेन्द्रगढ़ । नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत छात्रा प्रिया रोहरा ने छत्तीसगढ़ शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं 2023 की मुख्य परीक्षा में 96.20 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में 6 वाॅ स्थान प्राप्त किया है। जिसकी ख़ुशी को बाटते हुए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने दूर भाष के माध्यम से उत्र्तीण छात्रा के साथ माता पिता को बधाई और शुभ कामनाए प्रेषित की और पुरे परिवार को हर संभव मदद का भरोषा जताया है एवं उज्वल भविष्य की कामना की ।
जानकारी अनुसार नव गठित जिले एमसीबी के जिला मुख्यालय में संचालित विजय इंग्लिश मीडियम की छात्रा प्रिया रोहरा पिता चन्द्र कुमार रोहरा निवासी नगर पालिका मनेंद्रगढ़ ने इस वर्ष के छत्तीसगढ़ शिक्षा मण्डल की कक्षा बारहवीं में 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में छठवाॅ स्थान प्राप्त कर मनेन्द्रगढ़ नगर व विद्यालय का नाम रौशन किया है । उल्लेखनीय है कि छात्रा प्रारम्भ से ही इस विद्यालय में अध्ययनरत रहीं और प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है । छात्रा प्रिया रोहरा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती इन्द्रा सेंगर और शिक्षकों के साथ अपने माता-पिता को दिया । छात्रा ने बताया कि उसने एक लक्ष्य निर्धारित कर परीक्षा की तैयारी की थी जिसका परिणाम यह उपलब्धि है । छात्रा की माता श्रीमती माला रोहरा इसी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं तो पिता की रिपेयरिंग की दुकान है । छात्रा प्रिया रोहरा की माता ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए प्रिया की तैयारी और मेहनत को देखकर हमें उम्मीद थी कि कुछ अच्छा ही होगा किन्तु इस प्रकार से सपना सच होना निःसन्देह बहुत ही भाव विभोर करने वाला पल है । प्रिया रोहरा की माता-पिता ने भी अपनी बच्ची की इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर सचिव श्री संजय सेंगर के साथ विद्यालय के शिक्षकों को देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रिया रोहरा की सफलता में बहुत बड़ा योगदान इन सभी का है ।
प्रिया रोहरा की इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार हर्षित और गौरवान्वित है । संस्था प्रमुख श्रीमती इन्द्रा सेंगर व सचिव श्री संजय सेंगर ने प्रिया रोहरा इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामानाए दी है ।