Tuesday, January 28, 2025
बड़ी खबर पूजा में क्यों जलानी चाहिए अगरबत्ती, जानिए इसकी खासियत...

पूजा में क्यों जलानी चाहिए अगरबत्ती, जानिए इसकी खासियत और महत्व…

-

Agarbatti Importance in Puja: पूजा-पाठ की परंपराओं के दौरान आग में सुगंधित पदार्थों को जलाकर फिर उसके धुएं की गंध से देवता की पूजा का चलन काफी पुराना रहा है. भारतीय परंपरा में धूप, दीप, यज्ञ-हवन और इसके अलावा अगरबत्ती पूजा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इनमें भी अगरबत्ती सबसे खास है. पूजा की शुरुआत से पहले, सुगंधित मसाले में लिपटी एक सींक को जलाना ही अगरबत्ती जलाना है. इसके जरिए सबसे पहले उस माहौल को सुगंध के जरिए बदलने की कोशिश की जाती है, जहां आप अपनी पूजा करने वाले होते हैं.

जागृत करने वाला तत्व है अगरबत्ती
क्या है अगर बत्ती? अगर इस सवाल पर गौर करें तो असल में यह एक सुगंधित औषधि (मेडिकेटेड लेप) का लेप होता है, जिसे सुखाकर इस्तेमाल किया जाता है. अगर-तगर नाम की औषधि के कारण इन सेंटेंड लकड़ी की सींकों को अगरबत्ती कहा जाता है. अगरतगर हवन सामग्री में मिलाई जाने वाली वाली जड़ी बूटी, औषधि और खुशबू दार सामग्री है. इसे अग्नि में मिलाते हैं तो माना जाता है कि यह जड़ और चेतन दोनों को जगाने का काम करती है. 

ये है अगरबत्ती की खासियत
ज्योतिष की मानें तो अगरबत्ती जलाने से घर में घर में सुख और समृद्धि आती है. अगरबत्ती जलाने से निकलने वाला धुआं घर में मौजूद बुरे प्रभाव यानी नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है. अगरबत्ती के धुएं से वातावरण भी शुद्ध और पवित्र हो जाता है इसलिए घर-मंदिर में सुबह और के समय अगरबत्ती जलाई जातीहै. वातावरण सुगंधित हो जाता है और वास्तु दोष दूर होता है. यह भी माना जाता है कि घर की नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है. अगरबत्ती जलाने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहेंगी और कभी भी आपके घर में धन की कमी नहीं होगी. 

मन को शांत रखती है अगरबत्ती
अगरबत्ती और धूपबत्ती जलाने से इससे निकलने वाला धुआं न को शांत रखता है साथ ही यह वातावरण को शुद्ध कर खुशनुमा बनाता है.  हर‍ि दर्शन सेवाश्रम के एमडी गोल्‍डी नागदेव बताते हैं क‍ि धूप और अगरबत्‍ती से से निकलने वाली सुगंध आपके मन को शांत रखती है. आप जब किसी धार्मिक आयोजन में बैठते हैं तो शांत महसूस करते हैं और पूजा पाठ में ध्यान केंद्रित होता है. अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने के लिए अलग-अलग जड़ी बूटियों और सुगंधित चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.

अगरबत्ती जलाने का आध्यात्मिक महत्व है. कहा जाता है कि देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए अगरबत्ती सबसे आसान उपाय है. अगरबत्ती जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है. कहते हैं कि इससे गृह कलेश और पितृदोष का भी शमन हो जाता है व घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

Latest news

गर्लफ्रेंड ने मांगी एक लाख, तो खुद किडनैप हो गया किशोर, फिर….

यूपी। जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 16 साल के युवक...

31 जनवरी से होगी बजट सत्र की शुरुआत, पहले दिन दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

नई दिल्ली।संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2025 से शुरू होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार यानी 31...

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान कल, असुविधा से बचने के लिए यहां जाने लें ‘क्या करें और क्या नहीं’

प्रयागराज। Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पवित्र अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं।...

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका : युवा नेता अभिनव पुजारी ने दिया इस्तीफा

सारंगढ़।नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बिगुल बज चुका है। ऐसे में सारंगढ़ जिले में राजनैतिक दलों...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!