गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में चुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिस बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में ड्रायवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिला पुलिस के जवान बस से सुपौल जिले में लोक सभा चुनाव की ड्यूटी में जा रहे थे। इसी दौरान सिधवलिया क्षेत्र के बरहिमा चौक के पास एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दिया। जिसमें बस का ड्राइवर सुरेश उरांव और सिपाही पवन महतो की मौत हो गई। वहीं घायल जवान दिग्विजय कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 11 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि गोपालगंज पुलिस लाइन से 242 जवान तीन बसों से सुपौल जा रहे थे। इस दौरान तीनों बसें एनएच पर खड़ी कर कुछ जवान बरहिमा मोड़ के पास एक होटल में भोजन करने लगे। बस से कुछ जवान नीचे उतर गए थे। जबकि कुछ जवान बस में ही सवार थे। इस बीच एक ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दिया। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।