अलवर: अलवर में नाबालिक छात्रा से गैंगरेप का आरोपी अग्निवीर को अलवर पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी अग्निविर को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कठूमर डीएसपी जोगेंद्र राजावत ने बताया की क्षेत्र में एक नागाबिक के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया था। पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद जांच शुरू की। आरोपी गैंगरेप की घटना के बाद से फरार हो गए थे।
डीएसपी जोगेंद्र राजावत ने बताया कि जब मामले की जांच की तो सामने आया की आरोपी भावेश अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हो चुका है। गैंगरेप की घटना के बाद से वह फरार था। पता चला कि वह उतराखंड में ड्यूटी जॉइन कर चुका है। बुधवार की शाम को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य की तलाश में जुटी हुई है।