कोरिया / कोरिया कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने बताया कि ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान के तहत 15 सितंबर को जिले के विकासखंड खडगवां का ग्राम छोटे कलुआ मुख्यमंत्री अक्षर सम्मान से सम्मानित होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में जिले के ग्राम छोटे कलुआ के सरपंच नरबद सिंह, प्रेरक द्वय जे. प्रकाश और श्रीमती सोनिया को सम्मानित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा ग्राम छोटे कलुआ को मुख्यमंत्री अक्षर सम्मान के लिए चयनित किया गया है। कोरिया कलेक्टर श्री दुग्गा ने मुख्यमंत्री अक्षर सम्मान के लिए चयनित होने पर ग्राम छोटे कलुआ के जनप्रतिधियों, ग्रामीणों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।