रायपुर / छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-दो के तहत चालू वर्ष 2017-18 में एक हजार किलोमीटर से अधिक की 80 सड़कें मंजूर की गई है। इन सड़कों के निर्माण में 673 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत आएगी, जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दी गई है। इस आशय का आदेश आज यहां मंत्रालय ( महानदी भवन ) से जारी कर दिया गया है।
स्वीकृत सड़कों में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 90 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 63 करोड़ 67 लाख रूपए, धमतरी जिले में 91 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 63 करोड़ 29 लाख 35 हजार रूपए, गरियाबंद जिले में 85 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 54 करोड़ 29 लाख रूपए, जांजगीर-चाम्पा जिले में 128 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 93 करोड़ 36 लाख रूपए और जशपुर जिले में 100 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 70 करोड़ 24 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। इसी प्रकार कोरिया जिले में 94 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 62 करोड़ 77 लाख लाख रूपए, महासमुंद जिले में 64 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 39 करोड़ 45 लाख रूपए, रायगढ़ जिले में 179 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 119 करोड़ रूपए, सूरजपुर जिले में 64 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 43 करोड़ 5 लाख रूपए और सरगुजा जिले में 82 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए 52 करोड़ 85 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है।