Friday, January 10, 2025
बड़ी खबर BSNL का बड़ा धमाका: 1 लाख 4G टावर के...

BSNL का बड़ा धमाका: 1 लाख 4G टावर के साथ 5G की भी तैयारी…

-

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) इस समय अपने नेटवर्क और सेवाओं में व्यापक सुधार करने की तैयारी में जुटी है। कंपनी आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत देशी तकनीक आधारित 4G नेटवर्क को मजबूती से स्थापित करने पर काम कर रही है, साथ ही 5G नेटवर्क की टेस्टिंग भी तेजी से जारी है। इसके तहत कंपनी अगले छह महीनों में 4G टावरों की संख्या को बढ़ाकर 1 लाख तक करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिससे वह Jio और Airtel जैसी बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी चुनौती दे सके।

4G नेटवर्क का विस्तार
BSNL के अधिकारियों ने संसदीय समिति को जानकारी दी कि उनकी योजना अगले छह महीनों में 4G सेवाओं को मजबूती से पूरे देश में विस्तारित करने की है। फिलहाल, कंपनी के पास करीब 24,000 4G टावर हैं, जिसे बढ़ाकर 1 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए BSNL तेजी से काम कर रहा है और लगभग 54,000 4G टावर इंस्टॉलेशन के लिए तैयार हैं। कुछ क्षेत्रों में नेटवर्क अपग्रेडेशन का काम पहले ही पूरा हो चुका है।

BSNL का यह कदम कंपनी के मौजूदा यूजर्स और नए ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां अब तक सीमित टेलीकॉम सेवाएं उपलब्ध थीं। BSNL का लक्ष्य है कि वह अपने नेटवर्क को इतना मजबूत बनाए कि कॉल ड्रॉप जैसी समस्याओं से भी निजात मिले और ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी का अनुभव हो।

5G नेटवर्क पर भी काम जारी
4G के विस्तार के साथ-साथ BSNL 5G सेवाओं की तैयारी भी कर रहा है। कंपनी ने बताया कि कई साइट्स पर 5G नेटवर्क की टेस्टिंग हो रही है। BSNL का मानना है कि 5G नेटवर्क के आने से वह अपने प्रतिस्पर्धी Jio और Airtel को चुनौती दे सकेगा। 5G नेटवर्क के जरिए BSNL की सेवाओं में बड़ा सुधार होगा, जिससे ग्राहकों को तेज और सुरक्षित इंटरनेट सेवा मिलेगी।

ग्रामीण क्षेत्र में BSNL की पकड़
BSNL के ग्राहक अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं, जहां अब तक सीमित इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं उपलब्ध थीं। इसीलिए कंपनी अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्बन मोबाइल के साथ साझेदारी कर रही है। इस साझेदारी के तहत BSNL 4G फीचर फोन लाने की योजना बना रहा है। यह फीचर फोन उन ग्राहकों के लिए होगा जो महंगे स्मार्टफोन खरीदने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन 4G सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और BSNL का यूजर बेस भी बढ़ सकेगा।

संसदीय समिति की बैठक में हुई चर्चा
BSNL अधिकारियों ने संसदीय समिति को अपने विस्तार योजना के बारे में बताया। इस बैठक में टेलीकॉम सेक्रेटरी नीरज मित्तल और BSNL के CMD समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। संसदीय समिति ने BSNL के गिरते यूजर बेस और कॉल ड्रॉप जैसी समस्याओं पर नाराजगी जताई थी। इसी के जवाब में BSNL ने अपने नेटवर्क अपग्रेडेशन और विस्तार की योजनाओं को साझा किया, जिससे कंपनी की सेवाओं में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।

आत्मनिर्भर भारत और देशी तकनीक का इस्तेमाल
BSNL ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत अपने नेटवर्क को पूरी तरह से भारतीय तकनीक पर आधारित बना रहा है। कंपनी का मकसद है कि देश में स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल से टेलीकॉम क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल की जाए। इस पहल के तहत BSNL देशी 4G टेलीकॉम नेटवर्क पर काम कर रहा है, जो पूरी तरह से भारतीय कंपनियों और तकनीक पर आधारित होगा।

BSNL की रणनीति
BSNL अपने नेटवर्क को मजबूत करने के साथ-साथ अपने यूजर बेस को भी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी का फोकस 4G और 5G सेवाओं को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में विस्तारित करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग BSNL की सेवाओं का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही, कार्बन मोबाइल के साथ साझेदारी के जरिए सस्ते 4G फीचर फोन लॉन्च करके कंपनी ग्रामीण ग्राहकों को भी आकर्षित करना चाहती है।

BSNL का यह विस्तार योजना कंपनी के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है, जिससे वह Jio और Airtel जैसी निजी कंपनियों के मुकाबले में आ सकेगा और भारतीय टेलीकॉम बाजार में अपनी मजबूत स्थिति कायम कर सकेगा।

Latest news

सुकमा: सुरक्षा बलों ने 10 किलो का IED विस्फोटक किया निष्क्रिय

सुकमा।सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की एक और...

मोवा ओवरब्रिज डामरीकरण घोटाला भाजपा के भ्रष्टाचार का आईना

रायपुर ।  मोवा ओवरब्रिज के नये डामर की पर्तों को एक दिन में ही उधड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त...

भारत में लॉन्च हुई जी वैगन इलेक्ट्रिक, जानिए इसकी कीमत, शानदार फीचर्स और खूबियां

Mercedes G Class Electric: दुनिया के सबसे मशहूर एसयूवी मॉडल्स में से एक, मर्सिडीज जी वैगन अब...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!