नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अपने आरएसी (रिजर्वेशन एगेंस्ट कैंसिलेशन) टिकट धारकों के लिए एक बेहतरीन सुविधा का ऐलान किया है। अब, आरएसी टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पूरी सीट के साथ फुल बेडरोल मिलेगा। इससे पहले, एसी क्लास में आरएसी टिकट पर यात्रा करने वालों को केवल आधी सीट मिलती थी और उन्हें बेडरोल भी साझे में मिलता था।
नए नियमों के तहत क्या मिलेगा यात्रियों को?
अब, आरएसी टिकट वाले यात्रियों को पैकेट बंद बेडरोल मिलेगा, जिसमें दो बेडशीट, एक कंबल, एक तकिया और एक टॉवल शामिल होगा। इस सुविधा से उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो पहले आधी सीट पर यात्रा करते हुए बेडरोल साझा करते थे। नए नियमों के तहत, उन्हें अब पूरी सीट मिलेगी और साथ ही फुल बेडरोल भी मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा और आरामदायक होगी।
आरएसी टिकट और उसका मतलब-
आरएसी का मतलब रिजर्वेशन एगेंस्ट कैंसिलेशन होता है, यानी यदि कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करता है, तभी आरएसी के टिकट पर यात्रा करने वाले का सीट कंफर्म हो पाता है। इसके तहत, यात्रियों को कभी-कभी एक ही सीट पर दो लोग बैठने पड़ते थे, लेकिन अब उन्हें पूरी सीट मिल रही है। यह कदम रेलवे द्वारा यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है और इसका फायदा खासकर एसी और स्लीपर कोच में यात्रा करने वालों को मिलेगा।