रिपोर्ट / राजेश भाटिया / 09425623636
बैतूल / इसे कहते है दिया तले अँधेरा जिस सतपुड़ा ताप विधुत गृह से पूरा प्रदेश रोशन होता हो उसी के पास रहने वाले लोगो को पूरी रात अँधेरे में गुजारनी पड़ती है । बैतूल के बैतूल बाजार में शुक्रवार की रात भर अँधेरे में डूबा रहा पूरा नगर ।
शुक्रवार को ही सीएमडी बेतुल आये थे और दिन भर विभाग के अधिकारियो की बैठक ली और मैनेजमेंट के पाठ पढ़ाये । उनके के जाते ही बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट ही हो गई। शाम 7 बजे हुई बारिश के दौरान बिजली गुल हो गई। लोगो को उम्मीद थी कि कुछ देर में सप्लाई बहाल हो जायेगी लेकिन बिजली आने के इन्तजार में सुबह हो गई। कम्पनी के अमले ने सप्लाई बहाल करने की रस्म अदायगी की और जिम्मेदार सरकारी मोबाइल नंबर बंद करके सो गए। रात भर लोग उमस और मच्छरों से परेशान होकर जागते रहे। रात भर बिजली गुल हो जाने से पानी की सप्लाई भी गड़बड़ा गई। जिन इलाको में पंप से सप्लाई होती है वहा बिजली न होने से लोग हैंडपम्प का सहारा लेने विवश हो रहे हैं। पानी की टंकियों में पानी न भराने से सप्लाई नही हो सकी है।