00 पाका पाका सब भला पाका भला न केश, न चले ओकर जांगर न चले ओकर से देश
00 मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर किया कटाक्ष
00 सरकार के वादों को बताया झूठा
00 पूर्व मुख्यमंत्री को देखने नहीं उमड़ा जनसैलाब
00 दिग्गज कोंग्रेसी नहीं हुए कार्यक्रम में शामिल
कोरिया / प्रदेश सरकार की ओर इशारा करते हुए अजीत जोगी ने कहा कि लूट मची है लूट, लूट सके तो लूट, दो साल बचे हैं सत्ता जाएगी छूट। शनिवार को पटना के पानी टंकी मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे क्षेत्र के किसानों व आम लोगों को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने संबोधित करते हुए इशारों- इशारों में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस समय विधानसभा का चुनाव हुआ उस समय सरकार बनाने के लिए 2100 रूपए क्वींटल के हिसाब से धान एवं प्रति क्वींटल 300 रूपए बोनस देने का वादा एवं घोषणा किया गया था और घर के प्रत्येक सदस्यों के नाम से राशन कार्ड बनाया गया था लेकिन सरकार बनते ही प्रदेश सरकार अपने वादे व घोषणा को भूल गई किसानों का धान 1400 रूपए में खरिदा जा रहा है किसानों को बोनस नहीं दिया जा रहा है वहीं सरकार बनने के साथ ही बनाए गए राशन कार्ड थोक में काट दिया गया नए – नए हथकंड़े अपना कर अधिक से अधिक लोगों का राशन कार्ड काटा जा रहा है 2002 के सूची में शामिल अधिकांश गरीबों का नाम गरीबी रेखा की सूची से काट दिया गया है अब सरकार द्वारा गरीबों के लिए एक नया मापदंण्ड़ अपनाया जा रहा है अब सरकार उन्हीं लागों को गरीब मानेगी जिनके घर की दीवार कच्चे मिट्टी से बने होंगे ऐसे में इंदिरा आवास में रहने वाले ग्रामिणों का नाम भी गरीबी रेखा की सूची से कट जाएगा और उनका राशन कार्ड भी निरस्त हो जाएगा। मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को 6 – 6 महिनों से मजदूरी नहीं मिला है मजदूर – मजदूरी के लिए भटक रहे हैं।
जोगी ने प्रधानमंत्री को लबरा नम्बर एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री को लबरा नम्बर दो के नाम से संबोधित करते हुए यह भी कहा कि लबरा नम्बर एक के द्वारा सरकार बनाने के लिए लोगों से झूठा वादा किया गया था कि न खाउंगा न खाने दूंगा, सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर देश के बाहर विदेशो में पड़े काले धन को वापस लाउंगा जिससे देश के प्रत्येक लोगों के खातों में 15-15 लाख रूपए आएगा लेकिन आज तक किसी के भी खातों में पैसा नहीं आया। जोगी ने लबरा नम्बर एक नरेन्द्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि मैं एक साल में दो करोड़ नवजवानों को नौकरी दूंगा लेकिन एक साल में 1 लाख 30 हजार नवजवानों को ही नौकरी मिला, बात किया दो करोड़ नवजवानों को। गरीबों को मुफ्त में बिजली देने की बात कही थी पर किसी को मुफ्त में बिजली मिली नहीं। हमारी सरकार के द्वारा एकल बिजली के तहत मुफ्त में बिजली दी गई थी जहां उनके आते ही मीटर लग गया। बिजली बंद रहती है इसके बाद भी मिटर चलता है और बिना बिजली के भी बिल लोगों के हाथों में पहुंचता है। लबरा नम्बर दो प्रदेश के मुख्यमंत्री आउट सोर्सिंग की बात कहते हुए बाहर से शिक्षक लाने की बात कहते हैं लेकिन हमारे राज्य के एमए बीए, एमएसी किए हुए नवजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है जबकी मेरे बेटे ने 99 हजार शिक्षित व ड़िग्री धारी नवजवानों का नाम मुख्यमंत्री को ले जाकर दिया गया है और उनसे कहा गया कि देखिए हमारे राज्य में ही ऐसे काबिल नवजवान हैं आउट सोर्सिंग की आवष्यकता नहीं है। जोगी ने लोगों से यह भी कहा कि बस्तर में 300 नर्स बाहर से लाया गया है जबकी इससे अधिक नर्स छत्तीसगढ़ में भी बन सकते हैं। इस तरह से लबरा नम्बर एक और लबरा नम्बर दो से आप सभी सम्हल कर रहें दोनों के द्वारा बहुत बड़ा साजिस रचा जा रहा है। अभी भी समय है आप सब सचेत हो जाऐं।
नहीं दिखा संगठन का एक खेमा –
आयोजित किसान सम्मेलन में गुटबाजी देखने को मिली, जिस तरह से बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शामिल रहे ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के बड़े नेता या यों कहें कि कांग्रेस का एक खेमा और उसके पदाधिकारी कार्यक्रम में नजर नहीं आए। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
जोगी से पूछे गए सवाल पर जोगी ने यह कहा –
पत्रकार – किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए आपने कहा कि किसानों को बोनस नहीं मिला व बीमा का भी लाभ नहीं मिला आपने क्या किया ?
अजीत जोगी – किसानों के लिए आंदोलन कर रहे हैं जो जारी है।
पत्रकार – कांग्रेस का एक खेमा मंच पर नहीं दिखा ?
अजीत जोगी – मैं नहीं जानता मगर लगता है कि कहीं न कहीं गुटबाजी कर रहे हैं।
पत्रकार – शौचालय निर्माण के बारे में क्या कहना है ?
अजीत जोगी – अति उत्साह में किए गए कार्य गड़बड़ होते हैं इसलिए शौचालय योजना फेल दिख रही है।
पत्रकार – किसानों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला बीज घटीया रहता है ?
अजीत जोगी – हां बीज अंकुरित नहीं होता है, भ्रष्टाचार केवल बीज में ही नहीं है बड़े कार्यों में भी भारी भ्रष्टाचार है।
पत्रकार – सिंचाई योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है ?
अजीत जोगी – सिंचाई योजनाओं के लिए अरबो रूपए खर्च हो रहा है मगर नहरें टूटी – फूटी है जो सबको दिख रही है इसे भ्रष्टाचार नही तो और क्या कहेंगे।