कोरिया / ऋषि कुल विद्यापीठ सोनीपत हरियाणा में पिछले 26 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित 4 दिवसीय सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में ऐशिन वर्गीस ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक तैराकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक दिलाई है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की तरफ से बिलासपुर, भिलाई, रायपुर, कोरबा के प्रतियोगियों ने भाग लिया था।
आपको बता दे कि ऐसीन वर्गीस कोरिया जिले के शिवपुर चरचा SECL में कर्मचारी सुनील वर्गीस की पुत्री है। चरचा कालरी छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री भईयालाल राजवाड़े का ग्रह स्थान है जहां से उन्होंने एक श्रमिक के रूप में अपने कार्य की शुरुआत की थी। 13 वर्षीय ऐशिन वर्तमान में सेंट फ्रांसिस स्कूल बिलासपुर के कक्षा आठ की छात्रा हैं। ऐशिन ने इससे पूर्व जमशेदपुर झारखंड में आयोजित फार ईस्ट जोनल तैराकी प्रतियोगिता के अंडर-14 ग्रुप में 50 मीटर बैकस्ट्रोक सौ मीटर बैकस्ट्रोक एवं 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण एवं 200 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीतकर ऑल ओवर चैंपियन का खिताब भी अपने नाम किया था।bh
Newspage13 से चर्चा के दौरान एसिन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में तैराकी के खेल में संसाधनों की बेहद कमी है।साथ ही प्रोत्साहन भी नहीं मिलता अगर इसकी बढोत्तरी हो तो हम इस स्पर्धा में भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकते हैं।
