Monday, July 14, 2025
Uncategorized बलात्कारी खब्बू मौलवी गिरफ्तार, झाड़-फूंक के नाम पर...

बलात्कारी खब्बू मौलवी गिरफ्तार, झाड़-फूंक के नाम पर घिनोना खेल, बालिका की लूट ली अस्मत, सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेप और पास्को एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

-

00 महीनों तक करता रहा शारीरिक शोषण।

00 बिलासपुर के लूथरा में रखा था बच्ची को।

00 रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फरार था बाबा।

00 घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां झाड़-फूंक के नाम पर एक तांत्रिक बाबा ने नाबालिक बच्ची की अस्मत लूट ली। इतना ही नहीं बाबा ने उसे किराए के मकान पर रखकर इलाज करने की बात कही और महीनों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

पूरी घटना बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र की है। जहां झाड़-फूंक का झांसा देकर तांत्रिक शाकिर अंसारी बाबा उर्फ खब्बू मौलवी ने लगातार किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि, अगर उसने किसी को बताया तो झाड़-फूंक से उसके पूरे परिवार को पागल कर देगा। महीनों शारीरिक शोषण करने के बाद आखिरकार परेशान किशोरी ने अपने परिजन से इसकी शिकायत की और परिवार वालों ने इसकी शिकायत सीपत थाना क्षेत्र में पुलिस में दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाई और आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि रिपोर्ट हो जाने के बाद, आरोपी बाबा फरार हो गया था और छिपता फिर रहा था। पुलिस ने पतासाजी कर घेराबंदी की और मुखबिर की सूचना पर बाबा को एक गांव से गिरफ्तार किया।

पुलिस के आला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार तांत्रिक शाकिर अंसारी बाबा उर्फ छब्बू मौलवी के खिलाफ पास्को एक्ट और 376 जैसे गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है और जेल भेजा गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार मुंगेली शहर का रहने वाला है। इनकी 15 साल की बच्ची की तबीयत अक्सर खराब रहती थी। और डॉक्टर से उपचार कराने की जगह परिजन उसे बालोद के तांत्रिक शाकिर अंसारी बाबा उर्फ छब्बू मौलवी के चक्कर में पड़ गए। कुछ दिनों तक इलाज के बाद तांत्रिक ने परिजनों को लूथरा शरीफ लेकर आने की बात कही, और वहीं उन्हें रखकर इलाज करने को राजी कर लिया। इस बीच किराये के मकान में नाबालिक लड़की का शोषण किया। इसी बीच बालिका का भाई भी बीमार हो गया और बाबा ने दोनों भाई-बहन का रोज उपचार किया। झाड़-फूंक करने का समय जहां भाई के लिए महज 10 मिनट का होता था। वहीं तांत्रिक बाबा छब्बू ने किशोरी के साथ तकरीबन आधे घंटे बंद कमरे में उसका इलाज किया करता था परिजनों को इसी दौरान संदेह हुआ था लेकिन संतोष और भय की वजह से उन्होंने कुछ नहीं कहा था बाद में जब बालिका ने आप बीती बताई तो उन्होंने बिना देर किए गए इस पूरे मामले को पुलिस के संज्ञान में ला दिया।

Latest news

फर्जी एसपी बनकर करता था ब्लैकमेलिंग, आरक्षक हेमंत नायक बर्खास्त

बलौदाबाजार।पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगाने वाले एक आरक्षक को आखिरकार बर्खास्त...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!