Friday, April 26, 2024
Uncategorized जीवन के सभी क्षेत्रों मे शिक्षकों का विशेष महत्व...

जीवन के सभी क्षेत्रों मे शिक्षकों का विशेष महत्व – राज्य मंत्री कमरो

-

00 मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह संपन्न

कोरिया / सरगुुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में आज यहां जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित मानस भवन में दीप प्रज्जवलन कर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह का शुभारंभ किया गया।

समारोह के प्रथम अंश में स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री कमरो ने मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों मे शिक्षकों का विशेष योगदान है। शिक्षक ही बच्चों की रूचि को सही मायने में परख सकता है और उसी के अनुसार उनमें छिपी प्रतिभा को निखारकर उनका सर्वांगीण विकास करता है। उन्होंने शिक्षकों का सदैव सम्मान करते रहने की बात कही।

बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने भी समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति शिक्षा के माध्यम से ही जीवन में आने वाली कठिनाईयों का बेहतर एवं धैयपूर्वक समाधान कर सकता है। लोगों को इस कार्य में दक्ष बनाने के लिए ही शिक्षक महत्पवपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। इसलिए शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।

कलेक्टर डोमन सिंह ने मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षकों के जीवन एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कई शिक्षकों को एक समाज सेवक के रूप में सेवा भाव से कार्य करते रहने की भी बात कही।

शिक्षकों के सम्मान के लिए आयोजित इस समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार हेतु विकासखंड बैकुण्ठपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जनकपुर भांडी के प्रधानपाठक भोला राम साहू, विकासखंड सोनहत के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुधनिया के प्रधानपाठक शेर मोहम्मद रोषन एवं विकासखंड खडगवां के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुबछोला के प्रधानपाठक श्रीमती रजनी सालोमन को 7-7 हजार रूपये नगद, श्रीफल एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षा दूत पुरस्कार हेतु विकासखंड बैकुण्ठपुर के शासकीय प्राथमिक शाला पिपरा के प्रधानपाठक राजलाल राजवाडे, शासकीय प्राथमिक शाला आमानापारा के प्रधानपाठक इन्द्रभान मिश्रा, शासकीय प्राथमिक शाला चरचा कालरी की प्रधानपाठक श्रीमती उशा राय, विकासखंड सोनहत के शासकीय प्राथमिक शाला बालक घुघरा के सहायक शिक्षक रवि कुमार पाण्डेय, शासकीय प्राथमिक शाला बालक रजौली के प्रधानपाठक राम कृपाल सिंह, शासकीय प्राथमिक शाला कुषहा के सहायक शिक्षक एलबी रमेश गुप्ता, विकासखंड मनेन्द्रगढ के शासकीय प्राथमिक शाला कोथारी के सहायक शिक्षक एलबी अष्वनी मलिक, शासकीय प्राथमिक शाला बिछली के सहायक शिक्षक एलबी विनोद सोनी, शासकीय प्राथमिक शाला वार्ड नंबर 17 मनेन्द्रगढ के सहायक शिक्षक एलबी धर्मेन्द्र सिंह, विकासखंड भरतपुर के शासकीय प्राथमिक शाला तोजा के प्रधानपाठक रेशम लाल गंेदले, शासकीय प्राथमिक शाला केसौडा के सहायक शिक्षक श्रीमती मगदलेना केरकेट्टा, शासकीय प्राथमिक शाला मट्टा के सहायक शिक्षक सुषील कुमार पटेल तथा विकासखंड खडगवां के शासकीय प्राथमिक शाला मौहारीपारा के सहायक शिक्षक एलबी प्रकाष बडा, शासकीय प्राथमिक शाला सकडा के सहायक शिक्षक एलबी रूद्र प्रताप सिंह राणा एवं प्राथमिक शाला बरमपुर की सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती मालती सिंह को 5-5 हजार रूपये नगद, श्रीफल एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में विकासखंड बैकुण्ठपुर के शासकीय प्राथमिक शाला जनकपुर टी की प्रधानपाठक श्रीमती सुचिता तिग्गा एवं माध्यमिक षाला बिषुनपुर की प्रधानपाठक श्रीमती नीलम सिंह, विकासखंड मनेन्द्रगढ के शासकीय प्राथमिक शाला आमाखेरवा के प्रधानपाठक मो.नसीम खान एवं माध्यमिक षाला पुरानी बस्ती के प्रधानपाठक डा. सपन सिन्हा, विकासखंड सोनहत के शासकीय प्राथमिक शाला कचोहर के सहायक शिक्षक एलबी प्रयाग सिंह एवं माध्यमिक शाला रामगढ के षिक्षक एलबी उदय लकडा, विकासखंड खडगवां के शासकीय प्राथमिक शाला खुटरापारा के प्रधानपाठक रामनाथ सिंह एवं माध्यमिक शाला गणेषपुर के प्रधानपाठक सत्यवीर शर्मा तथा विकासखंड भरतपुर के शासकीय प्राथमिक षाला हथवारी के सहायक शिक्षक एलबी राकेश त्रिपाठी एवं माध्यमिक षाला माडीसरई के प्रधानपाठक  राकेश कुमार मिश्रा को 1-1 हजार रूपये नगद, श्रीफल एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी तरह कोरिया सुराजी शिक्षा केंद्रों में संलग्न सर्वश्री विरेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह, अख्तर मंसूरी, हरिकांत अग्निहोत्री, रामचरण भोर्तिया, ब्रम्हदेव शुक्ला, गौरव तिवारी, नरेन्द्र दुबे एवं श्रीमती रविन्दर कौर को भी प्रतिव्यक्ति 2 हजार 500 रूपये नगद, श्रीफल एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरोजनी कमरो, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अषोक जायसवाल, नजीर अजहर,  योगेष शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सहित जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक गण, आम नागरिकगण, जिला-पुलिस प्रषासन के संबंधित अधिकारीगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे।

Latest news

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा – जल्द PM मोदी की आंखों से आंसू भी निकलेंगे…

बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगातार जुबानी हमले कर रहे...

बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI जांच शुरू , एक हफ्ते बाद आएगी टीम…

रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI ने जांच शुरू कर दी है। CBI की टीम...

मुझे बूथ पर जाने से रोका जा रहा है, मेरे खिलाफ लगाए जा रहे मुर्दाबाद के नारे:भूपेश बघेल

राजनांदगांव। कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।...

रायपुर रेल मंडल के नए मंडल वाणिज्य प्रबंधक बने राकेश सिंह…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह को बनाया गया हैं।...

चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप…

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच गरियाबंद जिले से बड़ी खबर...

Must read

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा – जल्द PM मोदी की आंखों से आंसू भी निकलेंगे…

बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में...

बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI जांच शुरू , एक हफ्ते बाद आएगी टीम…

रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की...

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!