Friday, April 26, 2024
हमारे राज्य ललित, राधेश्याम और राकेश तिवारी को पुलिस महानिदेशक डी...

ललित, राधेश्याम और राकेश तिवारी को पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने किया सम्मानित

-

वसीम बारी बलरामपुर / पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी द्वारा इन्द्रधनुष योजना के तहत प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वाले सरगुजा रेंज के प्रथम अधिकारी/कर्मचारी बने उप निरीक्षक ललित यादव, प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं आरक्षक राकेश तिवारी ।

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी के निर्देशानुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश में “इन्द्रधनुष योजना” संचालित की गई है ।

इसी योजना के तहत बलरामपुर जिले की कार्यरत उप निरीक्षक ललित यादव, प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं आरक्षक राकेश तिवारी के द्वारा पूर्ण निष्ठा से किये गये कर्यो को उच्च स्तर पर मान्यता देते हुए बलरामपुर जिले के पुलिस कप्तान टी.आर. कोशिमा के अनुशंसा पर पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी के द्वारा समस्त पुलिस महानिरीक्षक तथा समस्त पुलिस कप्तानों की उपस्तिथि में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौंसला अफजाई किया गया। जो पुलिस सरगुजा रेंज के लिए गौरव की बात है ।

ज्ञात हो कि “इन्द्रधनुष योजना” का उद्देश्य पुलिस कर्मियों के मध्य उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एक स्वास्थ्य प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करना एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों की कार्यो को मान्यता देते हुए उनका मनोबल बढ़ाना है ।

विदित हो कि लोक सभा चुनाव 2019 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा के द्वारा जिले में अपराध घटित कर फरार नक्सल मामले में एवं अन्य मामले के स्थाई गिरफ्तारी वारंटीयों की तामिली व धर पकड़ के लिए टीम झारखंड/बिहार जाने हेतु गठित किया गया था । जिसका निर्देशन एवं मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम सहित अनुविभगीय पुलिस अधिकारी नितेश कुमार गौतम के द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया ।

पुलिस कप्तान के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभगीय पुलिस अधिकारी के दिशा निर्देश पर स्थाई वारंटी तामिली प्रभारी उप निरीक्षक ललित यादव के नेतृत्व में हमराह बल प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं आरक्षक राकेश तिवारी के द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए घोर नक्सल प्रभावित झारखंड, बिहार एवं छत्तीसगढ़ राज्य सिमावर्ती राज्य के थानों व स्थानीय थाना क्षेत्र से नक्सली घटना में शामिल कुल 59 स्थाई गिरफ्तारी वारंटीयों को जिसमें 05 ईनामी नक्सलियों/वारंटीयों को पकड़ कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल करने में अहम भूमिका निभाया गया था । जिनके कार्यों का आकलन जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा किये जाने पर “इन्द्रधनुष योजना” के तहत ईनाम प्रदाय किये जाने हेतु अनुशंसा कर प्रतिवेदन पुलिस महानिदेशक के समक्ष अवलोकन हेतु पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा गया, इसके बाद गठित टीम के प्रभारी उप निरीक्षक ललित यादव, प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं आरक्षक राकेश तिवारी को उत्कृष्ट कर्यो को प्रस्तुतीकरण करने के लिए आदेशित किया गया, जिसके पालन में उक्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा नियत तिथि पर पुलिस मुख्यालय रायपुुुर पहूंच कर उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिनांक 06.05.2019 को किया गया, जिनके उत्कृष्ट कर्यों का आकलन पुलिस मुख्यालय रायपुुुर में गठित टीम के द्वारा किये जाने पर “सरगुजा रेंज” में सप्ताह में उत्कृष्ट कार्य होना पाये जाने पर दिनांक 06.06.2019 को पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी द्वारा पुलिस मुख्यालय रायपुुुर में उपस्थित समस्त रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, समस्त जिलों के पुलिस कप्तान की अहम मौजूदगी में निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक ललित यादव, प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं आरक्षक राकेश तिवारी को “प्रशंसा पत्र” देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया ।

Latest news

पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुमति देकर मोदी जी ने एक और गारंटी पूरी की: सीएम साय

रायपुर। मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार...

राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा – जल्द PM मोदी की आंखों से आंसू भी निकलेंगे…

बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगातार जुबानी हमले कर रहे...

बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI जांच शुरू , एक हफ्ते बाद आएगी टीम…

रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे की CBI ने जांच शुरू कर दी है। CBI की टीम...

मुझे बूथ पर जाने से रोका जा रहा है, मेरे खिलाफ लगाए जा रहे मुर्दाबाद के नारे:भूपेश बघेल

राजनांदगांव। कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।...

रायपुर रेल मंडल के नए मंडल वाणिज्य प्रबंधक बने राकेश सिंह…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह को बनाया गया हैं।...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!