Advertisement Carousel

दम ख़म दिखाने बीजेपी के 19 पार्षद थाने पहुचे, मामला राजनीती से प्रेरित

रिपोर्ट / द्रोणाचार्य दुबे / 08982418547

कोरिया / चिरमिरी / धमकी की शिकायत पर कारवाही ना होता देख कोरिया जिले के नगरीय क्षेत्र चिरमिरी के 19 बीजेपी पार्षद थाने पहुचे और आरोपी का जल्द गिरफ्तारी करने की मांग रखी।
ज्ञात रहे की यह पूरा मामला सीसी0 रोड निर्माण के भुगतान को लेकर घटा है। दरअसल चिरमिरी के हल्दीबाड़ी वार्ड क्रमाक 13 में बाजार से जाने वाली गली में सीसी0 रोड निर्माण का भुगतान किये जाने को लेकर शुरू हुआ और भुगतान भी उस सीसी0 रोड निर्माण का माँगा जा रहा है जो श्रम दान से किया गया है। मामले में कांग्रेस के युवा नेता राजा मुखर्जी पर आरोप है की उसने श्रमदान का भुगतान माँगा और अभद्रता किया। घटना के बाद बीजेपी पार्षद मंदीप गिरी ने लिखित शिकायत दर्ज करायी पर कारवाही नहीं होने से बीजेपी के 19 पार्षद चिरमिरी थाने पहुचे।
मामले पर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी जिस पर आगामी दिनों में गिरफ्तारी करने का पुलिस के द्वारा आश्वाशन दिया गया तब जाकर पार्षदों का दल शांत हुआ। बीजेपी के 19 पार्षद मामूली सी बात पर थाने पहुचे जिसे लेकर कई प्रकार के कयास भी लगने लगे की क्या बीजेपी के पार्षद इतना कमजोर है की सड़क में हुई कहासुनी पर एक साथ 19 पार्षद थाने जाने के लिए मजबूर हुए। इस सम्बन्ध में हमारे संबाददाता ने नेता प्रतिपक्ष से सीधा जवाब माँगा जिस पर नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की पार्षदों का हौसला बड़े रहे और कोई भी राह चलता व्यक्ति मामले की गंभीरता को समझे न की किसी जनप्रतिनिधि के सम्मान को ठेस पहुचाये।

error: Content is protected !!