Friday, April 18, 2025
Uncategorized हनुमान चालिसा पाठ, भजन किर्तन व जगह-जगह हुए भण्डारे...

हनुमान चालिसा पाठ, भजन किर्तन व जगह-जगह हुए भण्डारे और निकली भव्य शोभायात्रा

-

मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

कोरिया / हनुमान जयंती धुमधाम के साथ हनुमान भक्तों द्वारा मनाई गई। चारों ओर जय जय श्रीराम की गुंज रही सुबह से ही दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्तों का जन सैलाब सुबह से उमड़ा रहा। जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई सुबह से ही मंदिर में हनुमान जी की आरती के साथ हनुमान चालिसा का पाठ किया गया मंदिर में ’को नहि जानत है जग में, कपि संकट मोचन नाम तिहारों की गुंज सुनाई दी। धार्मिक संस्थाओं में शोभायात्रा का बढ-चढ कर स्वागत किया। हजारो श्रद्धालु हनुमान जी की भक्ती में डूबे दिखाई दिए।Photo editor1461316897407

कोरिया के पटना क्षेत्र में हनुमान जयंती काफी धुमधाम से मनाई जाती है इस वर्ष भी भक्तों को दिखा तो सिर्फ हनुमान जी की भक्ती। जयंती पर भारी संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा नगर के व्यापारी एवं हिन्दू धार्मिक संस्था के तत्वाधान में कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। मंदिर में सुबह 5 बजे से ही पुजा अर्चना चालू हो गई थी 10 बजे तक भक्तजन शोभायात्रा के लिए मंदिर परिसर में एकत्र हुए जहां पर रथों में शोभा यात्रा निकाली गई। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पटना व कटकोना के हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हनुमान जी की आरती निकाली गई और जगह-जगह ‘को नहि जानत है जग में, कपि संकट मोचन नाम तिहारों‘ की गुंज सुनाई दी। अंचल के लोग पुन्न कमाने के लिए शोभायात्रा में भाग लिए और पटना क्षेत्र में शोभायात्रा का लोगों ने स्वागत किया। हजारो श्रद्धालु हनुमान जी की भक्ति में डुबे दिखाई दिये।

पटना के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर व कटकोना संकट मोचन हनुमान मंदिर व चैरसिया हनुमान मंदीर में हनुमान जयंती धुमधाम से मनाई गई वहीं जयंती पर भारी जन सैलाब उमड़ा। पटना नगर के व्यापारी संघ व हिन्दु धार्मिक संस्था के तत्वावधान में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर से शोभायात्रा रथो के साथ सुबह 10 बजे निकाली गई जहां काफी संख्या में लोग एकत्र हुए। मंदीर परिसर से निकली शोभायात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। छोटे बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं शोभायात्रा में झंडे लेकर शामिल रहे। जुलूस पटना के हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई और इमली चौक, बस स्टैड, आदर्श चौक से बाजार के अन्दर पहुंची जहां व्यापारी संघ ने जुलूस में शामिल श्रद्धालुओ को गर्मी को देखते हुए फल, शरबत सेवन करवाया। कटकोना हनुमान मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई और टाईप टू, 56 माईनस, बाजार पारा, 200 माईनस होते हुए मेन चैक पहुंची वहां से कालोनी का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पहुंची इस बिच लोगों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। एक स्वर में हजारों लोगों ने हनुमान चालिसा का पाठ किया- पटना हनुमान मंदिर में हनुमान सेवा समिति द्वारा हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन किया गया था जहां हनुमान चालिसा सुनने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा। भक्तों ने एक सुर में हनुमान चालिसा पाठ कराने आई दल के साथ हनुमान चालिसा का श्रवण किया।
पटना नगर के हनुमान सेवा समिति व व्यापारी संघ के द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पटना पुलिस बल जुलूस में साथ रहीं।

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!