दिल्ली / उत्तराखंड में केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रपति शासन के फैसले पर सियासी तकरार जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर से संसद तक लोकतंत्र बचाव यात्रा निकाली.
जंतर-मंतर पर राहुल गांधी ने जमकर मोदी सरकार की आलोचना की. दिलचस्प बात यह है कि उत्तराखंड की लड़ाई कांग्रेस अब दिल्ली में लड़ रही है. ऐसे में जब सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को उत्तराखंड को लेकर अहम सुनवाई होनी है और संसद का सत्र भी चल रहा है, दिल्ली में कांग्रेस की लोकतंत्र बचाव रैली बेहद अहम रही.
राहुल गांधी ने कहा–
मोदीजी की सरकार आई और उन्होंने अच्छे दिन की बात की. आज देश में सूखा पड़ा हुआ है. रोज 50 किसान आत्महत्या कर रहे हैं. पता नहीं अच्छे दिन कब आएंगे. मोदी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अस्थिर कर वहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया और कानून की हत्या की. आज हिंदुस्तान में सिर्फ दो लोगों की बात चलती है, नरेंद्र मोदी जी और मोहन भागवत की. जो भी उनके खिलाफ जाता है या फिर बोलने की कोशिश करता है, उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए जाते हैं.’
सोनिया गांधी ने कहा–
बीजेपी की सत्ता की भूख बढ़ती जा रही है. धन-बल का इस्तेमाल कर सरकारें गिराई जा रही हैं. मोदी सरकार लोकतंत्र की जड़ें खोद रही है.