जशपुर / जशपुर के कांसाबेल ब्लाक के चेटवा गांव में लोक सुराज अभियान के दौरान आदिम जाती कल्याण और शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने अपने भाषण में एक विवादित बयान देते हुए कहाँ की लडकिया पढाई में कम मेकअप में ज्यादा ध्यान देती है उन्होंने छात्राओ से मेकअप की बजाय होमवर्क में ज्यादा ध्यान देने की बात कही। इस बयान के बाद मंत्रीजी की कीर किरी हो रही है क्यों की हर क्षेत्र में लड़कियां अपना परचम लहरा चुकी है क्या यह बात कहना सही है यह सवाल सभी के जहन उठने लगा है।
लोक सुराज अभियान के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने सबसे पहले चेटबा हाई स्कूल एव मिडिल स्कूल का दौरा किया , मंत्री ने स्कूल के बच्चो से पढाई को लेकर बात की और बच्चो से उनके आगे के करियर के बारे में पुछा l इस के बाद चौपाल में पहुच कर निर्माण कार्य का लोकार्पण और भूमि पूजन किया . वही हितग्राहियों शासकीय योजनाओ के तहत सामग्री बाटी ,इस मौके पर शिक्षा सचिव जिला कलेक्टर प्रियंका शुक्ला संसदीय सचिव शिव शंकर साय के अलाबा जिला पंचायत सीईओ दीपक सोनी मौजूद थे, मंत्री जी ने इलाके में एक करोड़ 27 लाख के कार्यो का लोकार्पण भी किया।
इसी दौरान आदिम जाती कल्याण और शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने अपने भाषण में एक विवादित बयान देते हुए कहाँ की लडकिया पढाई में कम मेकअप में ज्यादा ध्यान देती है उन्होंने छात्राओ से मेकअप की बजाय होमवर्क में ज्यादा ध्यान देने की बात कही।
लडकिया पढाई में कम मेकअप में ज्यादा ध्यान देती है – शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने जशपुर में दिया विवादित बयान
-