Advertisement Carousel

अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष हो सकते है, 22 मई को घोषणा

दिल्ली / शशांक मनोहर के आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली हो गई है। लेकिन अब खबर है कि इसके लिए नए बॉस के नाम की घोषणा जल्द ही हो जाएगी। 22 मई को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा। अध्यक्ष पद की रेस में बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर का नाम सबसे आगे चल रहा है। ठाकुर वर्तमान में बीजेपी के हिमाचल प्रदेश से सांसद है।

22 मई होगी बीसीसीआई की मीटिंग
बीसीसीआई के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए 22 मई को बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाई गई है जिसमें नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी। गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विनोद फड़के ने कहा कि स्पेशल जनरल मीटिंग का अहम मुद्दा सिर्फ नये बीसीसीआई अध्यक्ष की नियुक्ति होगी।

मनोहर बने थे आईसीसी के निर्विरोध चेयरमैन
ठाकुर के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष की रेस में आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्क का नाम भी चर्चा में है। गौरतलब है कि शशांक मनोहर ने 10 मई को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह कदम आईसीसी चेयरमैन का चुनाव लडऩे के लिए उठाया था। इस्तीफा देने के दो दिन बाद ही मनोहर आईसीसी के पहले स्वतंत्र चेयरमैन चुन लिए गए थे। उनका चुनाव निर्विरोध हुआ था। इससे पहले मनोहर ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद पद सात महीने तक बने रहे थे।

error: Content is protected !!