रायपुर / छत्तीसगढ़ में भी 20 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) से इसके लिए राज्य शासन के सभी विभागाघ्यक्षों, संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर दिया गया है।
परिपत्र में कहा गया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 21 मई को तृतीय शनिवार की सरकारी छुट्टी होने के कारण 20 मई को मंत्रालय सहित प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक संस्थाओं में अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का हर स्तर पर विरोध करने की शपथ दिलायी जाएगी। इस अवसर पर स्कूल, महाविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियागिताएं और आतंकवाद तथा हिंसा के खतरे के सम्बंध में परिचर्चाओ और व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही आतंकवाद के विरोध के सम्बंध में व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाएगा। इस आदेश में कहा गया है कि आतंकविरोधी दिवस बनाने का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रहे कष्टों तथा आतंक और हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों से आम लोगो, विशेष तौर पर युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रखना है।