रिपोर्ट / सुशील कुमार / 9098818185
00 अब तक 9 आरोपी से 3 लाख 26 हज़ार रुपये के नकली नोट बरामद
सूरजपुर –सूरजपुर पुलिस ने नकली नोट के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह को बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। मामले में अभी तक 9 आरोपी से 3 लाख 26 हज़ार रुपये के नकली नोट बरामद किये गए है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया की ये नोट बांग्लादेश से लाया गया है ।
सूरजपुर पुलिस ने बताया की विवेचना के दौरान अलग अलग कड़ियों से बरामद नकली नोट उच्च क्वालिटी के हैं एवं एक ही प्रिंटिंग मशीन से छपे प्रतीत होते हैं जो आधुनिक तकनीकों से एवं असली नोट के सभी सुरक्षात्मक मूल्यों को हूबहू कॉपी किए हुए हैं देखने में यह नकली नोट असली नोट जैसे ही लगते हैं जिन्हें सामान्यतः भेद कर पाना कठिन है यह बहुत ही हाई रिजोल्यूशन प्रिंटर से बनाए गए हैं और प्रतीत होता है कि करेंसी प्रेस में ही छापे जा रहे हैं
राज्य में यह मामला है कि जहाँ किसी मेले में संगठित अपराध के नकली नोट चलाने वाले निचले स्तर के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में जिले के एक आरोपी को पकड़कर उससे सतत पूछताछ एवं लगातार प्रयास द्वारा सूरजपुर जिले से लेकर झारखंड बिहार बांग्लादेश की सीमा से लगे हुए गांव से अलग अलग चरणों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लाया गया है उच्च क्वालिटी के इन करेंसी के नोटों को देश में खपाने के पैटर्न से ऐसा प्रतीत होता है कि देश विरोधी ताकतों ने हमारी अर्थव्यवस्था को खोखला करने के लिए नकली नोटों का एक व्यापक जाल देश में फैला दिया है
पूछताछ से पता चला है कि यह दोनों ही आरोपी मुकुल हक पिता बहार अली शेख निवासी शहबाजपुर थाना कालिया चौक जिला मालदा पश्चिम बंगाल एवं जियाउल हक पिता बहार अली शेख का संपर्क बांग्लादेश के व्यक्तियों से है यह दोनों ही बॉर्डर अवैधानिक रूप से पार् कर बांग्लादेश जाकर नकली नोट की खरीद-फरोख्त करते हैं यह दोनों ही आरोपी न केवल पाकिस्तान नेपाल एवं बांग्लादेश के मार्ग से आने वाले नकली नोटों को प्राप्त करते हैं बल्कि उन्हें देश के सभी राज्यों में गिरफ्तार आरोपियों एवं अन्य माध्यमों से खपाने हेतु भेजते भी है गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ पर जानकारी मिली है कि इस ग्रुप के अतिरिक्त दो अन्य ग्रुप भी वहां सक्रिय हैं जो अपने चैनल के माध्यम से दिल्ली महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश में नकली नोट खपाते हैं