Advertisement Carousel

निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को देख भड़के मंत्री राजेश मूणत

00 कारिडोर योजना के तहत जिले के घुटरीटोला से डुमरिया तक बनेगा उच्च श्रेणी की सड़क
00 362.78 करोड़ रूपये की स्वीकृति
00 जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का निर्माण की गुणवत्ता को देख भड़के मंत्री
00 प्रदेश के लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मूणत ने की निर्माण और विकास कार्यो की समीक्षा
00 सेल्फी लेने पर दी नसीहत,बेहतर कार्य करके दिखाओ

कोरिया / राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत प्रदेश के लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण और परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने आज अपने कोरिया जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान कलेक्टर एस. प्रकाश की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष मे विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण और विकास कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की।
बैठक में मूणत ने विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए राशी की कमी नहीं है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्षिता राज्य शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होने स्वीकृत निर्माण कार्यो को जल्द प्रांरभ करने और निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। मूणत ने कहा कि कारिडोर योजना में बैकुण्ठपुर जिले को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत बैकुण्ठपुर जिले के ग्राम घुटरीटोला से डुमरिया तक उच्च श्रेणी का सड़क मार्ग बनाया जायेगा। उन्होनें कहा कि उच्च श्रेणी सड़क का निर्माण कार्य सेतु निगम द्वारा बनाया जायेगा। इस कार्य के लिए 362 करोड 78 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होनेें कहा कि कारिडोर योजना के तहत भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द प्रांरभ किया जायेगा। इसी तरह उन्होनें बैकुण्ठपुर में ही खरवत से जमगहना तक बाईपास रोड की भी प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होनें बाईपास रोड का कार्य भी जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चम्पादेवी पावले, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, लोक निर्माण विभाग के सचिव अनिल राय, जिले के पुलिस अधीक्षक बी.एस.ध्रुव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता डी.के.प्रधान, राश्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख अभियंता ए.के.पीपरी और लोक निर्माण विभाग अम्बिकापुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता आर.के.गोयल मौजूद थे।
2मूणत ने कहा कि निर्माणाधीन कार्यो की महत्ता तभी साबित होती है जब वह निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा होता है। उन्होने कहा कि प्रदेश में कोई भी शासकीय कार्यालय पहुच विहीन नही होगा। मुख्य मार्ग से सभी शासकीय कार्यालयों को जोडा जा रहा है। यह पहुच मार्ग देने हम सब की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मूणत ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन रतनपुर भरवा सड़क मार्ग, बैकुण्ठपुर पाराडोल मार्ग, बैकुण्ठपुर पतरापारा, बडगावं पतरा पाली, अमरपुर-चिरमिरी एवं भरतपुर माडीसरई आदि विभिन्न सड़क मार्गो को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये है। बैठक में मूणत ने जिला एव सत्र न्यायालय हेतु निर्माणाधीन भवन का भवन की भी समीक्षा की। उन्होनें जिला एवं सत्र न्यायालय के भवन को भी गुणवत्ता के साथ 15 अगस्त के पूर्व पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होनें जिला कलेक्ट्रोरेट में निर्मित कम्पोजिट भवन के निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होनें कम्पोजिट भवन का निर्माण कार्य 30 जून तक पूरा करने के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी सख्त निर्देश दिये। मूणत ने विकासखण्ड सोनहत में निर्माणाधीन महाविद्यालय भवन, विकासखण्ड बैकुण्ठपुर केे ग्राम पटना स्थिति निर्माणाधीन महाविद्यालय भवन को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये ताकि शैक्षणिक सत्र में छात्र-छात्राओं को भवन के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होनें खड़गवां और चिरमिरी में निर्माणाधीन औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था को भी 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में मूणत ने विकासखण्ड खडगवां में निर्माणाधीन 50 सीटर छात्रावास तथा शिक्षा विभाग की दस निर्माणाधीन स्कूल भवन को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।

3जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का निर्माण की गुणवत्ता को देख भड़के मंत्री
पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत ने निर्माणाधीन जिला न्यायालय भवन का निरीक्षण किया जहाँ उन्होंने निर्माणाधीन जिला न्यायालय भवन में बिजली फिटिंग के कार्य में गुणवत्ता विहीन वस्तुओं का उपयोग देखा जिसके लिए अधिकारियो को फटकार लगाई और कार्य में सुधार लाने को कहा। साथ ही जिला एवं सत्र न्यायालय के भवन को भी गुणवत्ता के साथ 15 अगस्त के पूर्व पूरा करने के निर्देश दिये।

5सड़क निर्माण की गुणवत्ता को देख फटकार लगाई
राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत प्रदेश के लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण और परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने आज बैकुण्ठपुर से बचरापोङी मार्ग का निरीक्षण किया, निर्माणाधीन सड़क में जांच के लिए कई जगह गड्ढे भी खुदवाये जहाँ निर्धारित मापदण्ड के अनुसार कार्य नहीं पाया गया और निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिली, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियो को जम कर फटकार भी लगाई।

सेल्फी लेने पर दी नसीहत
लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने सोमवार पार्टी कार्यालय के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कह दिया की मेरे साथ सेल्फी लेने से काम नहीं चलेगा, बेहतर कार्य करके दिखाओ, आगे चलकर वही काम आएगा। एक पार्टी कार्यकर्ता ने उनके साथ सेल्फी लेने की इच्छा जाहिर की। इस पर राजेश मूणत ने उन्हें सेल्फी की जगह क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सेल्फी को कुछ ही देर में लोग भूल जाएंगे। लोग उनके द्वारा किए गए काम को ही काफी समय तक याद रखेंगे। इससे अच्छा है कि जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा काम करें और लोगों की समस्याएं दूर करें।

error: Content is protected !!