Tuesday, July 1, 2025
Uncategorized यूनिवर्सिटी में एड्मिसन के नाम पर छात्रो से...

यूनिवर्सिटी में एड्मिसन के नाम पर छात्रो से धोखा, पीड़ित छात्रो ने NSUI के साथ पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

-

00 आदित्य कालेज के द्वारा रॉय यूनिवर्सिटी में एड्मिसन के नाम पर 102 छात्र छात्रो से लाखो की ढगी
00 पीड़ित छात्रो ने NSUI के साथ की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

कोरिया / जिला मुख्यालय ओड़गी नाका स्थित आदित्य कालेज के संचालक के द्वारा क्षेत्र के सैकड़ो छात्र छात्राओ से निःशुल्क सरकारी योजना के तहत बीसीए, एमबीए सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया गया, साथ ही 1 हजार रुपये मासिक स्कालरशिप दिलाने की बात कही।

बाद में सरकारी विश्वविद्यालय में प्रवेश ना होने की बात कहकर राय यूनिवर्सिटी रांची झारखण्ड में प्रवेश दिलाकर रिजल्ट दिलाने के नाम पर 5 हजार से 15 हजार तक की फीस ली गई, रांची ले जाकर विश्वविद्यालय की जगह लाज जैसे किसी स्थान पर प्रथम वर्ष की परीक्षा कराई गई, काफी समय तक रिजल्ट न देने पर छात्रो को शंका हुई, और उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी कोरिया से उक्त विश्वविद्यालय की आदित्य कालेज से मान्यता के सम्बन्ध में जानकारी चाही तो पता चला, ना विश्वविद्यालय ना ही उक्त कालेज को कोई मान्यता प्राप्त है, फर्जी तरीके से एड्मिसन दिलाकर पैसे ऐढ़ने की बात पता चलने पर घबराये छात्रो ने कालेज संचालक से अपना पैसा वापस माँगा,

IMG-20160615-WA01981 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ना ही रिजल्ट ना रुपये देने के कारण पीड़ित छात्रो ने इसकी जानकारी nsui पदाधिकारियो को दी, काफी समय तक लगातार टालमटोल करने के बाद आज राजीव गुप्ता, प्रशांत सिंह के साथ पीड़ित छात्रो ने नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक महोदय से पुरे मामले की शिकायत की, जिस पर एसपी सर ने शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

Latest news

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की सौजन्य भेंट

सामाजिक न्याय योजनाओं को लेकर हुई विस्तृत चर्चा, अठावले...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!