कवर्धा / मरवाही के कोटमी में नई पार्टी बनाने का ऐलान करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सीएम रमन के सिंह के गांव ठाठापुर में विशाल सभा में अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है। करीब दो लाख लोगों से मिली राय के आधार पर उनकी पार्टी का नाम छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस तय किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के गृहग्राम (कवर्धा) ठाठापुर में जोगी ने हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी के नाम की घोषणा की। घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि अब वे सिर्फ छत्तीसगढ़ पर पूरा फोकस करेंगे। अब उन्हें दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है वे पूरा ध्यान छत्तीसगढ़ के विकास पर ही लगाएंगे।
ठाठापुर में आयोजित सभा से पहले से जोगी की पार्टी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे और जोगी द्वारा सुझाए गए 8 नामों पर बहस चल रही थी कि इनमें से पार्टी का नाम क्या रखा जाएगा। पार्टी के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए जोगी ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के नाम की घोषणा की। उनके ऐलान के बाद सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोगी जिंदाबाद के नारे लगाकर जोगी का समर्थन किया।
जोगी ने कहा –
00 मुझे इच्छा मृत्यु का वरदान प्राप्त है मैं जल्दी यह दुनिया नहीं छोड़ूगा, जहा तक मेरी उम्र का प्रश्न है यह 40 के बाद बढ़नी बंद हो गई है
00 कांग्रेस छोड़ने की सफाई देते हुए बताया की मैंने सोनिया गाँधी को बताकर पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है अब मैं छत्तीसगढ़ से बहार कदम नहीं रखूँगा, छत्तीसगढ़ की धरती अमर है यहाँ की घरती अमीर है यहाँ की धरती से निकले वाले खनिजो और हीरे पर आदिवासियों का अधिकार है
