Advertisement Carousel

अनुराग सिंहदेव ने लगाया अारोप – नेता प्रतिपक्ष के संरक्षण में सरगुजा ट्रांसपोर्टिंग का गोरखधंधा चल रहा

00 जोगी को बीजेपी के बारे में जानकारी कम है, सरगुजा संभाग में कोई जोगी फैक्टर नही चलेगा – अनुराग सिंहदेव

कोरिया / भारतीय जनता पार्टी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के जिला कार्यसमिति की बैठक विधानसभा क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ के विमल श्री टाॅकिज में संपन्न हुई। बैठक विशेष रूप से संगठनात्मक विषयों पर रणनीति एवं आगामी जिले स्तर से मतदान केन्द्र स्तर तक की कार्य योजना को तैयार किया गया।

aviary-image-1467305491895इस दौरान बैठक मे प्रमुख रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री माननीय अनुराग सिंहदेव जी, कार्यक्रम के अध्यक्षता माननीय तीरथ गुप्ता जी, प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय दीपक कुमार पटेल जी, छ.ग.शासन के संसदीय सचिव माननीया श्रीमती चम्पादेवी पावले जी, मनेन्द्रगढ़ के विधायक माननीय श्यामबिहारी जायसवाल जी, जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल केशरवानी, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री लखनलाल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक द्वारिका प्रसाद गुप्ता जी, जिला महामंत्री रामेश्वर पाण्डेय एवं देवेन्द्र तिवारी, उपस्थित रहें।

पत्रकारो से चर्चा मे – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री व कोरिया जिले के भाजपा प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के संरक्षण में सरगुजा ट्रांसपोर्टिंग का गोरखधंधा चल रहा है और कांग्रेस के नेता ही परिवहन कर रहे है । इसको लेकर एक जुलाई को अंबिकापुर में बीजेपी विरोध प्रदशन करेगी । इसके अलावा अवैध जमीन का जो मामला नेता प्रतिपक्ष का है उसे भी समय आने पर उठाएंगे । अजीत जोगी को लेकर किये गए सवाल और भाजपा को लेकर दिए जा रहे बयान पर अनुराग सिंहदेव ने कहा कि जोगी को बीजेपी के बारे में जानकारी कम है । जोगी बीजेपी को तीन साल ही झेल पाये और भारतीय जनता पार्टी ने ही उन्हें सीएम पद से हटाया । सरगुजा संभाग में कोई जोगी फैक्टर नही चलेगा और भाजपा सभी सीटे जीतेगी । अनुराग सिंहदेव कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में भाजपा के जिला स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने आये हुए थे । 1467305354702

error: Content is protected !!