रायपुर / राज्य शासन द्वारा बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना संचालित कर रहे स्कूलों को साप्ताहिक मीनू का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य शासन द्वारा इस महीने की 15 तारीख को मध्यान्ह भोजन के साप्ताहिक मीनू के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
आदेश के अनुसार साप्ताहिक मीनू में किसी एक दिन सोयाबड़ी की सब्जी देने के लिए कहा गया है। मीनू के दूसरे दिन खीर के साथ अंकुरित चना तथा फल्लीदाना और किसी अन्य तीसरे दिन मध्यान्ह भोजन के साथ मौसमी फल जैसे केला, संतरा, अमरूद, आम आदि अनिवार्यतः उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक लोक शिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में राज्य के सभी जिलों में स्थानीय उपलब्धता तथा खान-पान की आदत को ध्यान में रखते हुए दिसम्बर 2014 को जारी साप्ताहिक मीनू को आंशिक संसोधन के साथ पालन किया जा रहा है। इसके अनुसार मध्यान्ह भोजन योजना में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन को रूचिकर तथा पौष्टिक बनाने के लिए सोयाबड़ी की सब्जी, मौसमी फल, खीर, अंकुरित चना तथा फल्लीदाना पूर्व से ही दिया जा रहा है।
शासन द्वारा जारी इस आदेश में अंडा अथवा दूध दिए जाने संबंधी किसी प्रकार का निर्देश नहीं है।
