Advertisement Carousel

नशे के खिलाफ महिलाओं ने निकाली रैली और पुलिस को दिया व्यापारियो नाम

कोरिया / आज महिला आरोग्य समिति छोटा बाजार के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली गई। लगातार चिरिमिरी छोटा बाजार इलाके की गलियो में बिक रही अवैध शराब, गांजा, बोन फिक्स एवं धड़ल्ले से चल रहे सट्टे के कारोबार के विरोध में इस रैली को निकाली गई। रैली में बहुत बड़ी सख्या में नारी शक्ति ने आवाज को बुलंद करते हुए कोरिया एसपी के नाम का ज्ञापन थाना चिरमिरी में जाकर सौपा। इस ज्ञापन की ख़ास बात थी की इस ज्ञापन के साथ अवैध कारोबारियों, बोन फिक्स की बिक्री करने वाले व्यापारियो के नाम और सट्टा पट्टी काटने वाले सटोरियों के नाम की सूचि भी सलग्न कर दी गई है।1472478127288

पुलिस को दिया इन व्यापारियो के नाम – IMG-20160829-WA0523

error: Content is protected !!