रिपोर्ट / संतोष जायसवाल
कोरिया / कोरिया जिला मुख्यालय से महज 25 कि.मी की दूरी पर ग्राम चिरमी के गेजनदी मे रेत माफियाओ के द्वारा जे सी बी मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन कर बेखौफ होकर परिवहन का कार्य एक लम्बे समय से किया जा रहा है।
इसके बाद महिला समूह के द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत मिली शिकायत की भनक सुनकर खनिज विभाग के आलाधिकारी ने मई माह मे महिलाओ को समझाईस दी कि अवैध वसूली ना करे और पंचायत से प्रस्ताव कर खनिज विभाग मे आवेदन देकर लीज प्राप्त कर ही रायल्टी वसूल करे जबकि चिरमी पंचायत के द्वारा तत्काल सभी कोरं पूरा करते हुए लीज के लिए आवेदन किया गया मगर अभी तक चिरमी नदी को लीज प्राप्त नही हुआ जब भी महिलाओ ने राजस्व के हो रहे नुकसान को रोकने के लिए आज भी रेत परिवहन को रोकने का प्रयास कर रहे है लेकिन रसूखदार राजनीति सरक्षण प्राप्त रेत माफिया जे सी बी मशीन लगाकर सुबह से देर रात तक रेत का अवैध परिवहन कर शासन को लाखो रुपये का चूना लगाकर खुद मालामाल हो रहे है, ऐसा नही है कि इस अवैध रेत उत्खनन की जानकारी विभाग को नही है जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही नही होने से साफ जाहिर होता है कि रेत माफियाओ के द्वारा सब सेटिग कर ये गोरखधंधा चल रहा है जबकि कभी खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की भी जाती है तो एक दो गाडियॉ पकडकर अपना पीठ थपथपाने का कार्य कर खुश रहती है जबकि चिरमी गेज नदी का रेत जिला मुख्यालय से लेकर खडगवॉ ब्लाक के दर्जनो गॉवो मे भारी मात्रा मे रेत का उठाव कर बेचा जाता है।
हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होती है – चिरमी गेज नदी पर हमेशा विवाद की स्थिति उस समय निर्मित हो जाती है जब चिरमी की महिलाओ के द्वारा अवैध रेत परिवहन व उत्खनन को रोकने का प्रयास किया जाता है कभी कभी तो स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि महिलाओ व रेत माफियाओ के बीच जमकर तू – तू मै – मै भी होती है फिर भी रेत माफिया अपने गुर्गो के साथ नदी के घाट पर बैठे रहते है अगर समय रहते शासन प्रशासन ध्यान नही देता है तो वो दिन दूर नही कि कोई बडा हादसा होने से रोका जा सके।