Advertisement Carousel

अवैध रेत उत्खनन – रोक पाने में प्रशासन कमजोर

रिपोर्ट / संतोष जायसवाल
कोरिया / कोरिया जिला मुख्यालय से महज 25 कि.मी की दूरी पर ग्राम चिरमी के गेजनदी मे रेत माफियाओ के द्वारा जे सी बी मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन कर बेखौफ होकर परिवहन का कार्य एक लम्बे समय से किया जा रहा है।
IMG-20160906-WA0046 इसके बाद महिला समूह के द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत मिली शिकायत की भनक सुनकर खनिज विभाग के आलाधिकारी ने मई माह मे महिलाओ को समझाईस दी कि अवैध वसूली ना करे और पंचायत से प्रस्ताव कर खनिज विभाग मे आवेदन देकर लीज प्राप्त कर ही रायल्टी वसूल करे जबकि चिरमी पंचायत के द्वारा तत्काल सभी कोरं पूरा करते हुए लीज के लिए आवेदन किया गया मगर अभी तक चिरमी नदी को लीज प्राप्त नही हुआ जब भी महिलाओ ने राजस्व के हो रहे नुकसान को रोकने के लिए आज भी रेत परिवहन को रोकने का प्रयास कर रहे है लेकिन रसूखदार राजनीति सरक्षण प्राप्त रेत माफिया जे सी बी मशीन लगाकर सुबह से देर रात तक रेत का अवैध परिवहन कर शासन को लाखो रुपये का चूना लगाकर खुद मालामाल हो रहे है, ऐसा नही है कि इस अवैध रेत उत्खनन की जानकारी विभाग को नही है जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही नही होने से साफ जाहिर होता है कि रेत माफियाओ के द्वारा सब सेटिग कर ये गोरखधंधा चल रहा है जबकि कभी खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की भी जाती है तो एक दो गाडियॉ पकडकर अपना पीठ थपथपाने का कार्य कर खुश रहती है जबकि चिरमी गेज नदी का रेत जिला मुख्यालय से लेकर खडगवॉ ब्लाक के दर्जनो गॉवो मे भारी मात्रा मे रेत का उठाव कर बेचा जाता है।

हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होती है – चिरमी गेज नदी पर हमेशा विवाद की स्थिति उस समय निर्मित हो जाती है जब चिरमी की महिलाओ के द्वारा अवैध रेत परिवहन व उत्खनन को रोकने का प्रयास किया जाता है कभी कभी तो स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि महिलाओ व रेत माफियाओ के बीच जमकर तू – तू मै – मै भी होती है फिर भी रेत माफिया अपने गुर्गो के साथ नदी के घाट पर बैठे रहते है अगर समय रहते शासन प्रशासन ध्यान नही देता है तो वो दिन दूर नही कि कोई बडा हादसा होने से रोका जा सके।

error: Content is protected !!