रायपुर / मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू की उपस्थिति में आज शाम यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एम.ओ.यू. छत्तीसगढ़ में घरेलू विमान सेवा के लिए केन्द्र सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस योजना में उन शहरों को जोड़ने का प्रस्ताव है, जहां विमान सेवाएं या तो लम्बे समय से बंद है या शुरू नहीं हो सकी हैं। प्रथम चरण में जगदलपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़ और बिलासपुर को इस योजना से जोड़ने का प्रस्ताव है। इस एम.ओ.यू. के अनुसार केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ में विमान सेवा देने की इच्छुक कम्पनियों को इसके लिए रियायती दरों पर अवसर देगी। एम.ओ.यू. पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से विमानन विभाग के संचालक रजत कुमार और केन्द्र सरकार की ओर से नागरिक विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनिल श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कल शाम यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत एम.ओ.यू. करने का निर्णय लिया गया था।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एम.ओ.यू. के अवसर पर कहा – प्रदेश में क्षेत्रीय हवाई सेवाओं की शुरूआत करने केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना को राज्य शासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ने लगातार प्रयास कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने देश के भीतरी इलाकों को हवाई सेवाओं से जोड़ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना बनाने के लिये केंद्रीय नागरिक उड््डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना में 2500 रूपये में एक घंटे की हवाई सफर की सुविधा होगी। प्रदेश के हवाई पट्टियों का भी विकास होगा। इस योजना के प्रारंभ होने से छत्तीसगढ़ में हवाई यातायात के साथ रोजगार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड््डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा- यह प्रसन्नता का विषय है कि छत्तीसगढ़ राज्य केंद्र सरकार के क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना में शामिल हो गया है। देश में क्षेत्रीय हवाई यातायात को बढ़ावा देने के लिये केंद्रीय नागरिक उड््डयन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह योजना पूर्णतः व्यावहारिक है। यह योजना आगामी दस वर्षां के लिये तैयार की गई है। उन्होने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना में शामिल होने के लिये की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्हांेने कहा कि सामान्य मध्यमवर्गीय परिवारों को हवाई सफर करने का मौका मिले इसे दृष्टिगत रखते हुए यह योजना तैयार की गई है। इस योजना के अनुसार 500 से 515 किमी तक के सफर के लिये 2500 रूपये किराया लगेगा। उन्हांेने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्षेत्रीय कनेक्टीविटी योजना का क्रियान्वयन करने एक्साईज, वैट एवं सेवा कर में छूट भी दी जाएगी।
केंद्रीय नागरिक उड््डयन मंत्रालय के सचिव आरएन चौबे ने पॉवर पाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में 415 हवाई अड्डे एवं हवाई पट्टियां हैं जिनका इस्तेमाल विमानन के लिए नहीं हो रहा है उन हवाई पट्टियों को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना में सम्मिलित किया जाएगा। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना मांग आधारित होगा। विमानन कम्पनियां द्वारा जिन शहरों में हवाई सेवाओं की आवश्यकता महसूस की जाएगी। उन शहरों में यह सबसे पहले लागू होगा। इस अवसर पर आदिम जाति एवं स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, सचिव उद्योग सुबोध कुमार सिंह, सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं जनसंपर्क संतोष मिश्रा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमेन गुरूप्रसाद महापात्र सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में घरेलू विमान सेवाओं के लिए केन्द्र के साथ एम.ओ.यू. : राज्य में 515 किलोमीटर का हवाई सफर सिर्फ 2500 रूपए में : मुख्यमंत्री और केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
????????????????????????????????????
