कोरिया / पोड़ी पुलिस को मुखबीर की सुचना पर लम्बे समय से चल रहे एक जुआ फड़ को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जुआ फड़ से 12 लोगो से 80 हजार रूपए नगद , 11 नग तास की गड्डी, नाईट लेम्प, चटाई, 9 नग मोबाईल, दो मोटर साईकल भी बरामद की गई है इन सभी आरोपियों के ऊपर 13 जुआ एक्ट 151 के तहत हुई कार्यवाई की गई है।
आरोपियों के नाम – विवेक राय, देव नारायण, राघव सिंह, कृष्णा रॉय, संजू, सूर्य प्रकाश, संतोष कुमार, अजय, किशोर, संजय मिश्रा, जमुना प्रसाद, अंकित रॉय और बलराम।