Advertisement Carousel

राहुल गांधी पर फेंका जूता, आरोपी युवक गिरफ्तार

लखनऊ / सीतापुर में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान उन पर एक युवक ने जूता फेंक दिया। पुलिस ने जूता फेंकने वाले युवक की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जूता फेंकने वाले युवक का नाम हर‌िओम है और वह सीतापुर के शास्त्रीनगर का रहने वाला है।
सीतापुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। ट्रांसपोर्ट चौराहे पर पहुंचते ही एक युवक ने अपना जूता उतारकर राहुल गांधी पर फेंक ‌‌द‌िया। जूता फेंकने वाले युवक ने पुल‌िस ह‌िरासत में बताया क‌ि काफी समस्याएं हैं ज‌िनकी सुनवाई नहीं होती। व‌िरोध जताने के ल‌िए और अपना ध्यान खींचने के ल‌िए राहुल गांधी पर जूता फेंका था। उसका कहना है, मुझे जूता फेंकने का कोई पछतावा नहीं है, मेरा मकसद पूरा हुआ।

error: Content is protected !!