रिपोर्ट / राकेश सिंह / 09753486167
बलरामपुर / बलरामपुर जिले के राजपुर शासकीय चिकत्सालय में पदस्थ डॉ ए पी गुप्ता सभी नियमों को ताक में रखकर शासकीय अस्पताल से कुछ किलोमीटर दुर ग्राम ककना में अवैध तरीके से निजी क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं।
वर्षो से चल रहे इस निजी अस्पताल का न तो कोई लायसेंस है और न ही नियमानुसार कोई शासकीय अनुमति। बिना किसी नाम के चल रहे इस क्लीनिक में भीतर जाने पर कोई भी हैरान हो जायेगा, अवैध रूप से मेडिकल स्टोर, पैथोलैब व् दर्जनों मरीज़ एडमिट हैं जिन्हें जानवरो की तरह एक ही बैड के आसपास लिटाकर ड्रिप लगाया जा रहा है। डॉ गुप्ता से इस पुरे अवैध धंधे के बारे में जब पूछा गया तो किसी भी तरह की जानकारी नही दिए गए। बल्कि कुछ ही देर में सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम के असिस्टेंट ने पत्रकार को फोन कर ख़बर न चलाने संबंधी निर्देश देते हुए डॉ गुप्ता की तारिफ़ करने लगे यही नही कुछ देर बाद खुद विधायक डॉ प्रीतम राम अपने सहयोगियों के साथ डॉ गुप्ता को प्रोटेक्ट करने उनके ही क्लीनिक में पहुँच गए। लोगो की मानें तो विधायक प्रीतम राम के सहयोग से ही डॉ ए पी गुप्ता अपने सरकारी नौकरी के साथ साथ निजी अवैध क्लीनिक का गोरखधंधा चला पा रहे हैं और विधायक के हस्तक्षेप के वजह से ही विभाग के बड़े अधिकारी डॉ गुप्ता पर चाहते हुए भी कोई कारवाही नही कर पा रहे हैं।
