नई दिल्ली / नोटबंदी से एक तरफ आम जनता रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशान है तो दूसरी तरफ सरकार हर वो कदम उठाने की कोशिश कर रही है जिससे लोगों को थोड़ी सहूलियत हो। नोटबंदी के बाद रेल यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने निर्णय लिया है कि वह 31 दिसंबर तक ई-टिकट और आई-टिकट पर बुकिंग सर्विस चार्ज नहीं लेने का निर्णय लिया है।
आईआरसीटीसी इस समय ई-टिकट पर 20 रुपए और आई-टिकट पर 80 रुपए का चार्ज लेता है। वहीं, उच्च श्रेणी के टिकट पर ई-टिकट 40 रुपए और आई-टिकट पर 120 रुपए वसूला जाता है। आईआरसीटी के इस निर्णय से कैश की कमी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। आईआरसीटीसी ने यह कदम कैशलेस सिस्टम को प्रमोट करने की दिशा में उठाया गया है। चार्ज की छूट मिलने पर ज्यादा से ज्यादा लोग ई-बुकिंग करने की कोशिश करेंगे और इससे कैशलेस सिस्टम मजबूत होगा। हालांकि, सरकार ने 25 नवंबर तक रेलवे में बड़े नोट के प्रयोग की छूट दे रखी है।