पेंड्रा / पेंड्रा पुलिस को हत्या के मा
दरअसल मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के महोरा गां व का है जहां 20 नबवंर को गांव के ही रहने वाली दयावती बाई की लाश उसके के ही घर में संदिग्ध अवस्था में जली हुई लाश बरामद
हु ई, पुलिस दफदीश में मामला संदि ग्ध लगा और पेंड्रा पुलिस तत्काल शव को कब्जे में लेकर बि लासपुर से फारेसिंक एक्सपर्ट की टीम बु लाई और फारेसिंक टीम और पोस्टमाटम करने वाले चिकित्सक के द्वारा मौत की वजह गला दबाकर किया जाना बताया जिसके बाद पुलिस ने मृतका दया वती की मां जो कि घटना के तत्का ल बाद बेटी के पास आ गई उससे मा मले में पूछताछ की मृतका के मां ने बताया कि दयावती ने गंभीर हालत के दौरान बताया था कि पति लोक सिंह और सा स सिरिस कुंवर ने उस पर केरोसिन डाल कर आग लगाई थी मृ तका के मां के बयान के बाद मृतका के पति लोक सिंहको पेंड्रा पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की । पहले तो मृतका का पति लोक सिंह ने पुलिस को गोलमो ल जवाब देते हुये काफी गुमराह करने की कोशिश की परंतु जब पुलिस ने सख्ती से पू छताछ किया तो आखिरकार आरोपी टू ट कर हत्या किये जाने की बात स्वीकार कर लिया आरोपी लोक सिंह के अनुसार 19 नवंबर को उसने अपनी मां के साथ मिलकर पहले अपनी पत्नी दयावती के ऊपर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले किया उसके बाद भी दयावती की मौत न होने पर घर पर ही मौका देखकर दयावति गला दबार हत्या कर दिया। वहीं आरोपी पति की माने तो रोज रोज घर पर आपसी घरेलू विवाद के चलते उसने अपनी पत्नी के उपर केरोसिन डालकर उसे जलाया उसके बाद भी उसकी मौत ना होने पर गलादबा कर हत्या करना बतलाया वहीं पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुये दयावती के हत्या के मामले में उसके पति लोक सिंह और सास सिरिस कुंवर को गिरफतार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।