Advertisement Carousel

जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा अप्रवासी भारतीय चंद्रकांत पटेल सम्मानित

00 पटेल ने मुखशाला निर्माण के लिए चार लाख का चेक प्रदान किया

चिरमिरी / श्री श्री जगन्नाथ सेवा संघ द्वारा अप्रवासी भारतीय एवं समाजसेवी चंद्रकांत पटेल के द्वारा मंदिर निर्माण मे अनवरत सहयोग प्रदान करने पर जगन्नाथ सेवा संघ द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर श्री पटेल को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्री पटेल ने समिति को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर को पूर्ण होने हेतु मुखशाला की अत्यंत आवश्यकता होती है, भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद सदैव मेरे साथ रहता है, अमेरिका में रहकर भी मुझे प्रभू जगन्नाथ की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। वहॉं भी हम सब भारतीय आपस में मिलजुल कर रथयात्रा का आयोजन करते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि विदेश में भी हमें ईश्वर के सेवा करने का अवसर मिलता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक चिरमिरी में प्रभू जगन्नाथ जी की कृपा रहेगी तब तक चिरमिरी में किसी भी प्रकार की संकट उत्पन्न नहीं होगी और चिरमिरी का स्थायित्व बना रहेगा। इस सम्मान समारोह में उपस्थित चिरमिरी महापौर के. डोमरु रेड्डी ने संबोधित करते हुए समिति के सदस्य होने के नाते चंद्रकांत पटेल जी समिति में उनके द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार जताते हुए अमेरिका में रह कर भी चिरमिरी के प्रति रखने वाले उनके स्नेह-प्यार को प्रेरणादायक बताकर प्रभू जगन्नाथ से उनके कल्याण की प्रार्थना किया। कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए मंदिर निर्माण समिति के संस्थापक सदस्य एच.के. मिश्रा ने बताया मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के समय पटेल जी को अमेरिका में पत्र लिखा था तो वो अमेरिका से छुट्टी लेकर मंदिर निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करने भारत पहुंचे थे तब भी उन्होंने दो लाख का सहयोग प्रदान किया था, बीच में फिर उन्होंने सहयोग किया है और आज फिर उन्होंने चार लाख का सहयोग दिया है।

इस दौरान मुख्य मार्गदर्शक नागा महंत श्री पुरुषोत्तम पूरी जी महाराज, नागा बाबा सत्यानंद पुरी जी महाराज, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दीपक पटेल, महापौर डमरू रेड्डी, सभापति कीर्ति वासो, समिति के अध्यक्ष बाबुराम, सचिव अजय, पार्षद नीलांचल रावल, विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, रामदेव मिंज, राहुल पटेल, पिंटू महाराणा तथा मंदिर समिति पदाधिकारियों सहित सहित बड़ी संख्या में उत्कल समाज के बंधु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!