Advertisement Carousel

हम पासपोर्ट का कलर नहीं, खून का रिश्ता देखते हैं – पीएम मोदी

 

बेंगलुरु / PM नरेंद्र मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंतोनियो कोस्टा ने बेंगलुरु में चल रहे 14वें प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य सम्मेलन का आज उद्घाटन किया।
                 सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कहा कि विकास यात्रा में प्रवासी भारतीय भी हमारे साथ हैं और हम ब्रेन-ड्रेन को ब्रेन-गेन में बदलना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल और प्रवासी भारतीयों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि विदेशों में भारतीयों को केवल संख्या की वजह से नहीं जाना जाता है, बल्कि उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपके सपने ही हमारे सकंल्प हैं और उसे पूरा करने के लिए हम प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है और हमारे लिए खून का रिश्ता ही सर्वोपरि है। पीएम मोदी ने कहा कि देश से बाहर भारतीयों को बेहतर मौके दिलाने के उद्देश्य से एक स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम प्रवासी कौशल विकास योजना लॉन्च की जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय समुदाय ने सरकार की कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में भी उनके समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुर्तगाल के प्रधानमंत्री ऐंटोनियो कोस्टा ने कहा कि भारत और पुर्तगाल के बीच पारंपरिक और ऐतिहासिक संबंध हैं। भारत के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए पुर्तगाल के पीएम ने कहा कि इस दौरे का मक़सद आधुनिक युग की चुनौतियों का मिलकर सामना करना है। पुर्तगाल में भारतीयों के योगदान का जिक्र करते हुए ऐंटोनियो कोस्टा ने कहा कि इसके विकास में काफी अहम भूमिका निभाई है जिसकी हम कद्र करते हैं। प्रधानमंत्री कोस्टा ने कहा कि वे बुनियादी तौर पर भारतीय मूल के हैं और उनके पिताजी गोवा के रहने वाले थे।

error: Content is protected !!