Advertisement Carousel

डोमनहिल मुक्तिधाम का होगा सौन्दर्यीकरण

चिरमिरी – नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्रातंर्गत् स्थित डोमनहिल मुक्तिधाम को बड़े शहरों के तर्ज पर स्वच्छ व सुदंर बनाने के लिए निगम को 56 लाख का बजट प्राप्त हुआ है।

लगभग ढाई साल पहले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने चिरमिरी दौरे के दौरान चिरमिरी को पॉंच करोड़ देने की घोषणा की थी। जिनमें तैंतीस कामों को शामिल कर भूमिपूजन कराया गया था, किन्तु बजट प्राप्त न हो पाने के कारण काम नही कराये जा सके थे। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बजट को जारी कराने और शहर में विभिन्न कार्यों को अंजाम देने निगम प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा था। इनमें से कुछ कार्यों को बदलवाने का प्रयास भी किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से नही हो पाया था और इसकी स्वीकृति अब जाकर प्राप्त हुई है। महापौर के. डोमरू रेड्डी ने कल डोमनहिल शमसान में किये जाने वाले सौन्दर्यीकरण कार्य का प्रारम्भ स्थल पूजा अर्चना के साथ किया।

इस अवसर पर महापौर ने साईड इंचार्ज इंजीनियर विजय वधावन एवं ठेकेदार नरेश ओझा को कार्य के गुणवत्ता का ध्यान देने को कहा है। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य विजय चक्रवर्ती, मनोज भोये, श्रीमती रजनी प्रजापति, अपील समिति सदस्य नीलाचंल रावल, बिनोद प्रजापति, अशोक जेना, दुल्लू मजूमदार, मानस दास आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!