Advertisement Carousel

“जाएँ कहाँ बता ऐ दिल रास्ता बड़ा है मुश्किल” महापौर डोमरु रेड्डी, हेलीपेड पर किया छजकां के संस्थापक अजित जोगी का स्वागत

oo चौक – चौराहों में अटकलों से बाजार गर्म 

कोरिया / “जाएँ कहाँ बता ऐ दिल रास्ता बड़ा है मुश्किल” यह गाना चिरमिरी के निर्दलीय महापौर के ऊपर सटीक बैठता है।

दरअसल मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अजित जोगी चिरमिरी पहुंचे और उनके आगमन पर उनका स्वागत करने हेलीपेड पर महापौर के. डोमरु रेड्डी भी पहुंचे थे। निर्दलीय महापौर होने की वजह से रेड्डी कभी भाजपा के बड़े नेताओं से तो कभी कोंग्रेस के बड़े नेताओं के बीच नज़र आ ही जाते है।
गौरतलब है कि कोंग्रेस के चरणदास महंत खेमे के चहेते रेड्डी ने बीते निकाय चुनाव में महापौर का टिकट कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं मिलने की वजह से कांग्रेस से बागी हो कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की। जिसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने किसी पार्टी का समर्थन नहीं किया है। वही ऐसे भी कयास लगाये जा रहे हैं कि आने वाले समय में रेड्डी किसी पार्टी का दामन थाम सकते हैं और इसी वजह से वे विभिन्न पार्टियों के आला नेताओ से मुलाक़ात भी कर रहे है। ख़ैर अब इस स्वागत के क्या मायने है ये तो महापौर ही जाने पर अटकलों से आज बाजार जरुर गर्म है ।

error: Content is protected !!