कोरिया / छत्तीसगढ़ शासन में समाज कल्याण, खेल तथा युवा कल्याण विभाग के सचिव एवं कोरिया जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा ने आज अपने प्रवास के दौरान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम मनसुख में संचालित माध्यमिक शाला का भ्रमण किया। उन्होनें डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत कक्षा छठवी, सातवी और आठवी के बच्चों की क्लास लेकर उनके ज्ञान के स्तर को टटोला। श्री बोरा ने बच्चों द्वारा प्रशन का सही उत्तर देने पर उनकी प्रशंसा की और उन्हें आगे बढने के लिए प्रोत्साहित और उनका उत्साहवर्धन किया।
श्री बोरा ने बच्चों से चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा वास्तव में मन को बलवान और सक्षम एवं भ्रांतियों से आजाद करती है। यह भावी पीढी की मजबूती का आधार भी है। उन्होने कहा कि सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा उपयोगी है। शिक्षा लेने से कभी नुकसान नही होता। शिक्षा से हर क्षेत्र में फायदा होता है। उन्होने कहा कि शिक्षा इतना ताकत देता है कि वह हर प्रशन का उत्तर देने में सक्षम होता है। श्री बोरा ने बच्चों को स्कूल में पढने के साथ साथ घर पर भी पढाई करने की समझाईश दी। श्री बोरा ने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का हो गया है। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले ही आगे बढ़ते है। इस अवसर पर उन्होने कक्षा 8वीं की कुमारी मानमति द्वारा संस्कृत के श्लोक को लय से सुनाने, कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक विज्ञान में खाद्य श्रंृख्ला के प्रशनों का सही उत्तर देने और कक्षा 6वीं के छात्र पिंटू यादव, राधेश्याम और कुमारी प्रतिभा द्वारा वंदे मातरम गीत गाने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी अच्छी पढाई के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री बोरा ने बच्चों के साथ राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान का भी गायन किया। इस अवसर पर श्री बोरा ने स्कूल के में छात्र छात्राओं की दर्ज संख्या, उपस्थिति, स्कूल में शिक्षकों की संख्या, मध्यान्ह भोजन, स्वच्छता, शौचालय आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे, जिला मिशन समन्वयक ए के सिन्हा सहित छात्र छात्राएं और शिक्षकगण उपस्थित थे।