कोरिया / छत्तीसगढ़ में पहली बार जाग युवा जाग कार्यक्रम का कोरिया जिला मुख्यालय में चार दिवसीय आगाज हो गया है। प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने आज यहां मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित जाग युवा जाग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तस्वीरों के माध्यम से देखते क्या खास था जाग युवा जाग शुभारंभ कार्यक्रम का नजारा…………..