कोरिया / छत्तीसगढ़ के कोरिया में जाग युवा जाग कार्यक्रम का जोरदार आगाज हुआ है, लगातार चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दूसरे दिन मलखम्ब खेल के युवा खिलाडियों ने अपने हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किए जिसे देख लोग देखते ही रह गए। इस दौरान मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित जाग युवा जाग कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने मलखम्ब के खिलाडियों का सम्मान भी मंच से किया ।
ज्ञात हो मलखम्ब भारत का एक पारम्परिक खेल है जिसमें खिलाड़ी लकड़ी के एक उर्ध्व खम्भे या रस्सी के उपर तरह-तरह के करतब दिखाते हैं। वस्तुतः इसमें प्रयुक्त खम्भ को ‘मल्लखम्भ’ ही कहा जाता है। ‘मलखम्ब’ (शुद्ध, ‘मल्लखम्भ’) दो शब्दों से मिलकर बना है – ‘मल्ल’ (बलवान या योद्धा) तथा ‘खम्भ’ (खम्भा)।
तस्वीरों के माध्यम से समझिए कितना हैरतअंगेज करतब था ……………