०० लोगों को हो रहे दिक्कतों को दूर करने रात को भी टैंकर चलाने के दिये निर्देश, कहा हर हाल में सप्ताह में दो दिन डाले निगम के टंकियों में पानी
कोरिया / चिरमिरी – बढ़ते गर्मी के मौसम के साथ-साथ क्षेत्र मे गहराते जल संकट से निपटने विगत दिनों महापौर के. डोमरू रेड्डी ने निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निगम क्षेत्र के पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर नगर निगम के सभी पानी टंकियों मे सप्ताह में दो बार पानी डालने के निर्देश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर रात को भी टैंकर चलाये जायें, लेकिन लोगों को पेयजल वितरण की व्यवस्था को हमें हर हाल मे दुरुस्त करना ही होगा। महापौर के. डोमरु रेड्डी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग चिरमिरी के सहायक अभियंता पी के राम से चिरमिरी शहर में पेयजल व्यवस्था अंतर्गत आ रही दिक्कतों को दूर करने तथा क्षेत्र में निवासरत आम नागरिकों तक यथासंभव पेयजल मुहैया कराने आवश्यक सहयोग हेतु कहा। जिस दौरान जानकारी दी गई कि पीएचई द्वारा चिरमिरी शहर को निर्धारित मापदंड अनुसार पानी सप्लाई की जा रही है, परन्तु पीएचई के मुख्य पाईप लाईन में अवैध कनेक्शन एवं लीकेज होने के कारण मुख्य पाईप में पानी का प्रेशर कम हो जा रहा है, जिसके कारण अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है, जो एक बड़ी समस्या है। यदि मुख्य पाईप लाईन के अवैध कनेक्शनों को विच्छेद कर निर्धारित स्थलों में स्टैंड टाइप नल कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाये तथा पाईप से हो रहे लिकेजों को समय रहते ठीक करने की कार्यवाही हो जाये तो पानी के प्रेशर को बढ़ाया जा सकता है।
महापौर के0डोमरु रेड्डी ने उपरोक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए पीएचई एवं निगम की संयुक्त टीम गठित कर पुलिस बल की सहायता से अवैध नल कनेक्शनधारियों को नोटिस देकर नियमानुसार अवैध नल कनेक्शनों के विच्छेद की आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इस बैठक मे यह भी फ़ैसला लिया गया कि जो अवैध कनेक्शनधारी अपना कनेक्शन वैध कराना चाहते हैं, उन पर निगम मे पूर्व मे पारित प्रस्ताव अनुसार दस हजार का अर्थदण्ड लगाकर वैध करने की कार्यवाही की जावेगी, लेकिन पीएचई के मेन पाईप लाईन मे किसी तरह से भी कनेक्शन नही दिया जा सकेगा। साथ ही क्षेत्र में पानी टंकियो में जल भराव हेतु निगम के ख़राब पानी टेंकरो को तत्काल मरम्मत कराकर व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक करने को कहा।
महापौर के0 डोमरु रेड्डी ने बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि शहर के आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है, जिसके लिए हमें मिलजुल कर टीम वर्क के साथ काम करना पड़ेगा।चिरमिरी क्षेत्रान्तर्गत बरतुंगा, छोटीबाजार, गोदरीपारा एवं कोरिया-गेल्हापानी क्षेत्र में पानी की समस्या है जिसके कारण क्षेत्र के नागरिकों में रोष उत्पन्न होना स्वाभाविक है। एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा अपने क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सही ढंग से नहीं करने के कारण यह स्थिति थोड़ा बढ़ गया है एवं निगम के पास संसाधनों की कमी होने से आम नागरिकों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिससे हमें निपटना है, ताकि हमारे लोगों को राहत मिल सके।
