Advertisement Carousel

ATM गिरोह के दो युवक समेत एक नाबालिग गिरफ्तार, आरोपियों से 20000 नगद, 04 मोबाइल, 7 ATM कार्ड, 04 पहिया 03 गाडी भी जप्त, कोरिया क्राइम ब्रांच को मिली सफलता 

कोरिया / हाल ही में बनी कोरिया क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एटीएम गिरोह के दो युवक समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है जबकि चार युवक अभी फरार बताए जा रहे है, पकडे गए आरोपियों से 20000 नगद ,चार मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड, चार पहिया 03 गाडी भी जप्त की गई है। नवगठित क्राइम ब्रांच टीम के इस सफलता पर सरगुजा संभाग आईजी ने दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की है।

NEWSPAGE 13गौरतलब हो की कोरिया जिले के बैकुंठपुर और चरचा क्षेत्र में लम्बे समय से एटीएम ठग गिरोह की कारगुजारी की सुचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच टीम को गठित की और उन्हें सक्रिय किया। इस टीम ने कुछ ही दिनों में दो युवको के साथ एक नाबालिग को धरदबोचा। पकडे गए युवको के पास से एक बोलोरो , दो कार कीमत लगभग बीस लाख रुपये, चार मोबाइल तथा कई बैंको के बारह एटीएम के साथ ही बीस हजार रुपये नगद बरामद हुए।  पकडे गये युवक हरियाणा और राजस्थान के है जबकि गिरोह के चार सदस्य पुलिस को चकमा दे कर भाग निकलने में सफल रहे।
NEWSPAG13 .1जिला पुलिस बल के कॉन्फ्रेंस हॉल में चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले के बैकुंठपुर और चरचा में एटीएम से पैसा निकलने के दौरान कुछ लोगो को एक ठग गिरोह द्वारा लगातार ठगने की सुचना मिल रही थी।  इस सुचना पर क्राइम ब्रांच को निगाह रखने को खा गया इस दौरान पुलिस को सुचना मिली कि आई.डी.बी.आई. के एटीएम में कुछ संदिग्ध लोग है। सुचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर तीन आरोपियों को धरदबोचा। गिरोह के चार अन्य लोग को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। वही इस मामले का खुलासा करने पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने क्राइम ब्रांच टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
error: Content is protected !!